दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने एक बार फिर छापेमारी की है. मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कम से कम 25 स्थानों पर छापे मारे. अधिकारियों ने बताया कि जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार एवं वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं. ईडी सुत्रों के मुताबिक उन्हें पुख्ता सबूत मिल चुके हैं लेकिन अभी कुछ और सबूत बाकि है. देखें ये रिपोर्ट.