scorecardresearch
 
Advertisement

द‍िल्ली: गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा सख्त, CISF और BSF भी तैनात

द‍िल्ली: गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा सख्त, CISF और BSF भी तैनात

गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी है. अभी से राजधानी में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने कई जगहों पर आतंकियों के पोस्टर भी लगा दिए हैं. दिल्ली पुलिस के पोस्टर में सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान ज़िंदाबाद फ़ोर्स, खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स, खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों की तस्वीरें हैं। कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के राजकीय परेड में भी सावधानी बरती जा रही है. उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या सिर्फ 25 हजार कर दी गई है. इसमें से सिर्फ 4 हजार पास आम लोगों के लिए होंगे. परेड के दौरान एंट्री सिर्फ पास या टिकट से होगी. 15 साल से छोटे बच्चे या 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. राजपथ पर उस परेड के लिए तैयारी भी शुरू हो गई है. इन सबके बीच सुरक्षा एजेंसियों के सामने असल चुनौती किसी भी खतरे को टालना है.

Advertisement
Advertisement