
IMD Weather Forecast: फरवरी महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली के बढ़ते तापमान ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 2011 के बाद यह पहली बार है, जब राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार (7 फरवरी) को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है और दो साल में इस महीने का सबसे अधिक तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन के लिए सामान्य है.
बता दें कि आमतौर पर, शहर में 6 फरवरी से 9 फरवरी तक औसत अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 2021 में 26 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज यानी 7 फरवरी को अधिकतम तापमान कुछ कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
अगले 5 दिनों की बात की जाए तो इन दिनों न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और दो दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि, इसमें गिरावट भी देखने को मिलेगी. 12 फरवरी को अधिकतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं, 8 और 11 व 12 फरवरी को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं आसमान में बादल भी देखने को मिलेंगे.
दिल्ली के मौसम पर IMD अपडेट्स

प्रदूषण से भी नहीं मिल रही राहत
प्रदूषण की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को खराब 265 पर पहुंच गया जो रविवार को 244 था. आज की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डाटा के मुताबिक, आज सुबह 7 बजे के करीब एक्यूआई 290 दर्ज किया गया. ITO पर ये सबसे ज्यादा 446 दर्ज मापा गया. हालांकि, तेज हवाओं के साथ इसमें कमी की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.