scorecardresearch
 

SSC सचिवालय सहायक परीक्षा 2010 का फिर निकलेगा रिजल्‍ट

पटना हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) से सचिवालय सहायक के 3200 पदों के लिए वर्ष 2010 की परीक्षा के चार गलत प्रश्नों को निरस्त कर उस परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित किए जाने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X

पटना हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) से सचिवालय सहायक के 3200 पदों के लिए वर्ष 2010 की परीक्षा के चार गलत प्रश्नों को निरस्त कर उस परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित किए जाने का निर्देश दिया है.

न्यायधीश मिहिर कुमार झा ने गत फरवरी महीने में उक्त परीक्षा का जारी किए गए परिणाम को दरकिनार करते हुए एसएससी से सचिवालय सहायक के 3200 पदों के लिए वर्ष 2010 की परीक्षा के चार गलत प्रश्नों को निरस्त कर उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांचकर उस परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित किए जाने का निर्देश दिया.

याचिकाकर्ता धनंजय कुमार और 400 अन्य उम्मीदवारों ने एसएससी के फरवरी महीने में जारी किए गए परिणाम को चुनौती देते हुए परीक्षा के 13 प्रश्नों को गलत बताया था.

Advertisement
Advertisement