scorecardresearch
 

Xiaomi India की LIVE टेक लॉन्चिंग जल्द! जानें, कैसे आप इसे देख सकते हैं

Impact Feature

9 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इवेंट से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर इसी वक्त जुड़ें.

Advertisement
X
Xiaomi India की LIVE टेक लॉन्चिंग जल्द! जानें, कैसे आप इसे देख सकते हैं
Xiaomi India की LIVE टेक लॉन्चिंग जल्द! जानें, कैसे आप इसे देख सकते हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस मोबाइल को, "अब तक तक का बेस्ट Redmi Note" बताया गया है.
  • हमारा दावा है कि ये सीरीज, 2022 में आई बेस्ट स्मार्टफोन सीरीज है
  • इस मोबाइल में कई कमाल के फीचर हैं

इंडस्ट्री की लीडिंग टेक कंपनी Xiaomi ने 9 मार्च 2022 को अपनी Redmi Note 11 Pro सीरीज़ को मार्केट में उतारने का ऐलान किया. इस मोबाइल को, "अब तक तक का बेस्ट Redmi Note" बताया गया है. ऑनलाइन के साथ ही, टेक कंपनी इसे फिजिकली भी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है.

Redmi

यह मेगा LIVE लॉन्चिंग, 2022 में अपनी तरह का पहला इवेंट होगा, और ये तो इवेंट्स की शुरुआत भर है, हमें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में ऐसे और भी मौके देखने को मिलेंगे. 9 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इवेंट से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर इसी वक्त जुड़ें.

आइए जानते हैं Redmi Note 11 Pro सीरीज के बारे में-

इस मोबाइल में कई कमाल के फीचर हैं जिसमें फ्लैगशिप 108 मेगापिक्सल का प्रो ग्रेड कैमरा, 67W टर्बो चार्ज, 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और लेटेस्ट MIUI 13 जैसी बातें शामिल हैं.

हमारा दावा है कि ये सीरीज, 2022 में आई बेस्ट स्मार्टफोन सीरीज है, और आप क्या सोचते हैं, जरा ये भी बताइए?

ज्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं - https://in.event.mi.com/in/redmi-note-11-pro-series
 

Advertisement
Advertisement