scorecardresearch
 

Paytm Payment Gateway से ऑनलाइन व्यापारियों को हर महीने हो रही 1.5 लाख तक की बचत

Impact Feature

Paytm Payment Gateway भारत में सिर्फ एक ही ऐसा पेमेंट गेटवे है जो बिना कोई शुल्क लिए UPI से पेमेंट को मंज़ूरी देता है

Advertisement
X
paytm payment gateway
paytm payment gateway
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म UPI के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
  • मौजूदा समय में ग्राहक पहले से भी ज़्यादा UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं

Paytm Payment Gateway आपको UPI और RuPay डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 0% एमडीआर की सुविधा देता है. इसके लिए आपको किसी तरह का सेट अप या मेंटेनेंस फीस देने की भी ज़रूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि ऑनलाइन व्यापारी किस तरह इस सुविधा का लाभ उठाकर हर महीने 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म UPI के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्हें अगले कुछ सालों में UPI के आंकड़ों में हर साल 50% की बढ़ोतरी मुमकिन है. आरबीआई ने साल 2025 तक डिजिटल पेमेंट के आंकड़ों को तिगुना करने का लक्ष्य रखा है और इन आंकड़ों में सबसे बड़ा योगदान UPI से आने की संभावना है. साथ ही, आरबीआई ने वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने की संभावना भी जताई है, क्योंकि अब तक क्रेडिट से जुड़े बैंकिंग प्रॉडक्ट UPI के दायरे से बाहर थे और इसका नकारात्मक असर इनके आंकड़ों पर भी दिखाई दे रहा था.

ये सभी अनुमान यह बता रहे हैं कि ऑनलाइन व्यापार में UPI पेमेंट के ज़रिए बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, बढ़ती ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के साथ ट्रांज़ेक्शन शुल्क में भी बढ़ोतरी होगी. मौजूदा समय में ग्राहक पहले से भी ज़्यादा UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें लगातार बढ़ोतरी होने के पूरे आसार हैं. ऑनलाइन व्यापारियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए और ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के लिए पेमेंट गेटवे पर लगने वाले मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शुल्क की तुलना करते हुए, सबसे बेहतरीन पेमेंट गेटवे को चुनना चाहिए. ताकि, उन्हें ऑनलाइन पेमेंट पाने के लिए कम से कम एमडीआर देना हो.

Advertisement

क्या होता है पेमेंट गेटवे पर लिया जाने वाला MDR(एमडीआर) या मर्चेंट डिस्काउंट रेट?

MDR(एमडीआर) या मर्चेंट डिस्काउंट रेट, पेमेंट गेटवे से जुड़े कारोबार के फैसले में बेहद ही अहम साबित होता है. क्योंकि एमडीआर की ज़्यादा दर कारोबारी के मुनाफे पर सीधा असर डालती है. एमडीआर वह शुल्क होता है जिसे कारोबार को अपने ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट लेने के लिए चुकाना पड़ता है. उदाहरण के लिए, जब कोई ग्राहक किसी ऑनलाइन बिज़नेस से 1 हज़ार रुपए का सामान खरीदता है और डिजिटल माध्यम से पेमेंट करता है, तो बिज़नेस को उस 1 हज़ार रुपए का कुछ हिस्सा पेमेंट गेटवे की सेवा देने वाली कंपनी को देना पड़ता है. उस कारोबार को इसके लिए कितना शुल्क देने होगा, यह निर्भर करता है कि ग्राहक ने डिजिटल पेमेंट के लिए कौनसा माध्यम चुना है.

आम तौर पर, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वॉलेट जैसे ज़्यादातर पेमेंट के माध्यम के लिए, यह शुल्क लगभग 2% है. ऐसे में, उस कारोबार को 1 हज़ार में से सिर्फ़ 980 रुपए ही मिलेंगे. बाकी के 20 रुपए पेमेंट गेटवे अपने प्लैटफ़ॉर्म के शुल्क के तौर पर काट लेता है.

डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले शुल्क की वजह से ऑनलाइन कारोबार का मुनाफा बेहद ही कम हो जाता है. साथ ही, डिलिवरी वाले ऑर्डर के रद्द होने या वापस आने पर, ग्राहकों को डिस्काउंट देने, या कुरियर जैसे अन्य खर्च इस मुनाफे को नुकसान में बदल देते हैं. ऐसे में एमडीआर ऑनलाइन कारोबारियों/व्यापारियों के लिए और भी ज़्यादा अहम हो जाता है. कारोबार अपने एमडीआर को कम करने के साथ अपने मुनाफे को भी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऐसे पेमेंट गेटवे को चुनना होगा जिसमें शुल्क बेहद ही कम हों या कोई शुल्क न हो. आने वाले समय में, जिस तरह से UPI पेमेंट के आंकड़े बढ़ेंगे, एमडीआर का छोटा सा शुल्क एक महीने में ही लाखों का घाटा बनकर व्यापारी के लिए बोझ बन जाएगा.

Advertisement

यहां कुछ मुख्य पेमेंट गेटवे के एमडीआर यानी मर्चेंट डिस्काउंट रेट की तुलना की गई है

Payment source

Paytm

Razorpay

PayU

UPI

0%

2%

2%

Credit card

1.99%

2%

2%

Debit card (Rupay)

0%

2%

2%

Debit card (Others)

0.4%-0.9%

2%

2%

Net Banking

1.99%

2%

2%

Paytm Wallet

1.99%

Not available

Not available

 

Paytm Payment Gateway भारत में सिर्फ एक ही ऐसा पेमेंट गेटवे है जो बिना कोई शुल्क लिए UPI से पेमेंट को मंज़ूरी देता है. Paytm Payment Gateway पर UPI से पेमेंट करने पर 0% एमडीआर है, यानी कारोबार को अब किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना होगा.

इसका मतलब है कि जब ग्राहक UPI से 1 हज़ार रुपए की खरीदारी करेगा, तो डिजिटल पेमेंट पाने के लिए Paytm Payment Gateway का इस्तेमाल करने वाले कारोबार को 1 हज़ार रुपए का पूरा पेमेंट मिलेगा. आइए, अब समझते हैं कि इससे कारोबार को हर महीने अतिरिक्त बचत कैसे होगी.

Advertisement

ऑनलाइन कारोबार कैसे हर महीने करेंगे 1.50 लाख रुपए की अतिरिक्त बचत

यहां दिए गए हिसाब में, हमने उन कारोबारों को आकलन किया है जिनकी मासिक बिक्री 1 करोड़ होती है. साथ ही, उस कारोबार को ऑनलाइन पेमेंट मिलता है, जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI और वॉलेट शामिल हैं.

अगर भारत में डिजिटल पेमेंट के मौजूदा आंकड़ों को समझें, तो यह कह पाना मुश्किल नहीं है कि UPI इस समय पेमेंट का सबसे पसंदीदा माध्यम बन चुका है. हम अनुमान लगा रहे हैं कि उस कारोबार को 1 करोड़ की बिक्री पर 70% पेमेंट UPI के ज़रिए मिलेगा. यह पेमेंट अप्रैल 2022 के आरबीआई के पेमेंट सिस्टम इंडिकेटर के तय मानकों के हिसाब से होनी चाहिए.

यहां दो टेबल में बताया गया है कि एक कारोबार पेमेंट गेटवे के शुल्क के तौर पर Paytm Payment Gateway और अन्य पेमेंट गेटवे को कितना शुल्क देगा.

अन्य पेमेंट गेटवे पर लगने वाला शुल्क

Payment mode

Transaction percentage split

Business volume (crores)

Other PG MDR

Charges (Rs)

Credit card

7%

0.1

2.00%

14,000

Debit card

8%

0.1

2.00%

Advertisement

16,000

Netbanking

5%

0.1

2.00%

10,000

UPI

70%

0.7

2.00%

140,000

Wallet

10%

0.1

2.00%

20,000

 

Total

200,000

 

Paytm Payment Gateway पर लगने वाला शुल्क

जैसा कि आप देख सकते हैं, यहां Paytm Payment Gateway और अन्य पेमेंट गेटवे के शुल्क में 1,49,420 रुपए का अंतर आ रहा है! यही वह पैसा है जो कारोबार को पेमेंट गेटवे को नहीं देना होगा, जो अतिरिक्त बचत के तौर पर जोड़ा जा सकता है. Paytm Payment Gateway पर UPI पेमेंट के लिए सिर्फ़ 0% एमडीआर ही नहीं बल्कि RuPay डेबिट कार्ड पर भी 0% एमडीआर की सुविधा दी जाती है. साथ ही, इसमें आपको किसी तरह का सेट-अप या मेंटेनेंस शुल्क भी नहीं देना होगा.

Payment mode

Transaction percentage split

Business volume (crores)

Paytm PG  MDR

Charges (Rs)

Credit card

7%

0.1

1.99%

13,930

Debit card

8%

0.1

0.85%

Advertisement

6,800

Netbanking

5%

0.1

1.99%

9,950

UPI

70%

0.7

0%

0

Wallet

10%

0.1

1.99%

19,900

 

Total

50,580

Paytm Payment Gateway के साथ बढ़ाएं अपना मुनाफा

ऐसे समय में, जब कारोबारी/व्यापारी बेहद ही कम मुनाफे के साथ काम करने को मजबूर हैं, ऐसे में उनके लिए अपनी लागत को कम करते हुए मुनाफे को बचाए रखना और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है. UPI को अपनाने से, कारोबारी/व्यापारी पेमेंट गेटवे पर हर महीने दिए जाने वाले अपने शुल्क को बचा सकते हैं.

Paytm Payment Gateway के साथ एक ऑनलाइन कारोबार बचत यह सबकुछ एक साथ हासिल कर सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए  इस लिंक यहां पर जाएं.

Advertisement
Advertisement