scorecardresearch
 

Unacademy लेकर आ रहा IIT-JEE, NEET-UG, 9वीं-10वीं के लिए फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट

Impact Feature

लाइव टेस्ट में उपस्थित हर छात्र को आल इंडिया रैंक और परसेंटेज के साथ-साथ सवालों के विस्तृत हल और परीक्षाओं के विश्लेषण भी दिए जाएंगे. यह सभी फ्री टेस्ट 13 और 14 जून को सुबह 9 बजे से करवाए जाएंगे जिसमें 9वीं-10वीं कक्षा के छात्रों के लिए फाउंडेशन टेस्ट और 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए IIT-JEE और NEET-UG के टेस्ट शामिल हैं.

Advertisement
X
Unacademy ले कर आ रहा है फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट
Unacademy ले कर आ रहा है फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट

Unacademy के बारे में कौन नहीं जानता? यह भारत का सबसे बड़ा लर्निंग प्लेटफार्म है जहां 10,000 से भी ज़्यादा एजुकेटर्स 1.3 करोड़ से भी ज़्यादा लर्नर्स को हर तरह के विषय पढ़ाते हैं. अगले महीने यानि जून में Unacademy IIT-JEE, NEET-UG और Foundation (9वीं-10वीं कक्षा) के लिए एक फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट कराने जा रहा है जिसका नाम Prodigy है. इस टेस्ट के माध्यम से छात्र अपने ज्ञान और अपनी योग्यता को आंक पाएंगे. साथ ही वह Unacademy के प्लेटफार्म पर ही उन विषयों और अध्यायों पर ध्यान दे पाएंगे जिन में उन्हें सुधार की ज़रूरत है.

इस लाइव टेस्ट में उपस्थित हर छात्र को आल इंडिया रैंक और परसेंटेज के साथ-साथ सवालों के विस्तृत हल और परीक्षाओं के विश्लेषण भी दिए जाएंगे. यह सभी फ्री टेस्ट 13 और 14 जून को सुबह 9 बजे से करवाए जाएंगे जिसमें 9वीं-10वीं कक्षा के छात्रों के लिए फाउंडेशन टेस्ट और 11वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए IIT-JEE और NEET-UG के टेस्ट शामिल हैं. Unacademy ने 5 करोड़ का एक कोष भी स्थापित किया है जिसमें से हर टेस्ट के टॉप-50 रैंकर्स को स्कॉलरशिप्स दी जाएंगी.

Advertisement

Prodigy के टेस्ट्स को भारत के सर्वश्रेष्ठ एजुकेटर्स ने असली परीक्षाओं और उनके बदलते स्वरूपों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, ताकि विद्यार्थी IIT-JEE और NEET-UG क्रैक करने लायक बन सकें. यह टेस्ट NTA और CBSE के पैटर्न पर आधारित होंगे जिनके अनुसार IIT-JEE में 75 सवाल, NEET-UG में 180 सवाल, और 9वीं-10वीं कक्षा के टेस्ट्स में 100 सवाल होंगे. इन सभी टेस्ट्स की अवधि 180 मिनट यानि 3 घंटे होगी. साथ ही वह विद्यार्थी जो किसी कारणवश इन लाइव टेस्ट्स में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उनके लिए ये सभी टेस्ट निर्धारित समय के बाद भी Unacademy के प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेंगेऔर वह इन टेस्ट्स को अपनी सहूलियत के हिसाब से दे पाएंगे.

टेस्ट्स का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है:

NTSE Foundation स्कॉलरशिप टेस्ट (9वीं कक्षा) - 13 जून 2020, सुबह 9 बजे से 12 बजे

Foundation स्कॉलरशिप टेस्ट (10वीं कक्षा) - 13 जून 2020, दोपहर 2 बजे से 5 बजे

IIT-JEE स्कॉलरशिप टेस्ट (11वीं कक्षा) - 14 जून 2020, सुबह 9 बजे से 12 बजे

IIT-JEE स्कॉलरशिप टेस्ट (12वीं कक्षा) - 14 जून 2020, सुबह 9 बजे से 12 बजे

NEET-UG स्कॉलरशिप टेस्ट (11वीं कक्षा) - 14 जून 2020, दोपहर 2 बजे से 5 बजे

NEET-UG स्कॉलरशिप टेस्ट (12वीं कक्षा) - 14 जून 2020, दोपहर 2 बजे से 5 बजे

Advertisement

12वीं कक्षा ड्रॉप या रिपीट करने वाले छात्र भी Unacademy Prodigy में बैठ सकेंगे. उनका टेस्ट 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ करवाया जाएगा, यानि 14 जून 2020 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे.

नीचे दिए गए फॉर्मेट पर नज़र

IIT-JEE स्कॉलरशिप टेस्ट:

कुल सेक्शन: 3

कुल सवाल: 75

अवधि: 180 मिनट

कुल मार्क्स: 300

सवालों के लिए मार्किंग स्कीम: सही जवाब के लिए +4 और गलत जवाब के लिए -1

NEET-UG स्कॉलरशिप टेस्ट:

कुल सेक्शन: 3

कुल सवाल: 180

अवधि: 180 मिनट

कुल मार्क्स: 720

सवालों के लिए मार्किंग स्कीम: सही जवाब के लिए +4 और गलत जवाब के लिए -1

9वीं-10वीं कक्षा के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट:

कुल सेक्शन: 3

कुल सवाल: 100

अवधि: 180 मिनट

कुल मार्क्स: 300

सवालों के लिए मार्किंग स्कीम: NA

Unacademy के टॉप एजुकेटर डी. सी. पांडेय का कहना है कि, "उन सभी छात्रों को Prodigy के स्कॉलरशिप टेस्ट्स ज़रूर देने चाहिए जो IIT-JEE, NEET-UG, या 9वीं-10वीं कक्षा के एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करने के ख्वाब रखते हैं. इस प्रकार उन्हें असली एग्जाम का अनुभव मिलेगा जिससे न सिर्फ उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वह अपनी कमियों को भी बखूबी समझ और सुधार पाएंगे.”

Advertisement
Advertisement