scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: जॉर्ज सोरोस के साथ दिख रही ये महिला नहीं हैं मनमोहन सिंह की बेटी

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सोरोस के साथ दिख रही ये महिला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी नहीं, बल्कि सोरोस की पत्नी तामिको बोल्टन हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जॉर्ज सोरोस के साथ दिख रही महिला को मनमोहन सिंह की बेटी बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल फोटो में दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी नहीं, बल्कि सोरोस की पत्नी तामिको बोल्टन हैं

हंगरियन-अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का भूत कांग्रेस का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा द्वारा सोरोस के तार कांग्रेस से जोड़े जाने के बाद, अब कुछ लोग एक तस्वीर के हवाले से दावा कर रहे हैं कि उनके ताल्लुक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी के साथ भी हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में सोरोस को एक महिला के काफी करीब बैठे हुए देखा जा सकता है. लोग इस महिला को मनमोहन सिंह की बेटी बता रहे हैं.

ट्विटर पर एक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस वालों और मनमोहन सिंह तुम सब लोगों का नरेन्द्र मोदीजी के विरोधी अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस के साथ क्या रिश्ता है? भारत देश व नरेन्द्र मोदी जी का विरोधी जार्ज सोरोस के साथ आपत्ति जनक अवस्था में क्या देश विरोध में मनमोहन सिंह की पुत्री इतनी गिर गई है विचार योग्य बात है.”

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि सोरोस के साथ दिख रही ये महिला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी नहीं, बल्कि सोरोस की पत्नी तामिको बोल्टन हैं.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें अगस्त 2012 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिली. खबरों के मुताबिक, ये तस्वीर 11 अगस्त, 2012 की है. तब सोरोस ने साउथेम्प्टन, न्यूयॉर्क में अपने से 42 साल छोटी तामिको बोल्टन के साथ अपनी सगाई की घोषणा कर के अपना 82वां जन्मदिन मनाया था. 

जानकारी के मुताबिक, इस सगाई से पहले सोरोस के दो विवाह हो चुके हैं. वहीं बोल्टन की इससे पहले एक शादी हो चुकी है.

हमने जब मनमोहन सिंह की बेटियों के बारे में खोजने की कोशिश की तो पाया कि पूर्व प्रधानमंत्री की तीन बेटियां हैं. बेटियों के नाम हैं– उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह. सबसे बड़ी बेटी उपिंदर सिंह इतिहासकार हैं और ‘अशोका यूनिवर्सिटी’ में इतिहास की प्रोफेसर हैं. वे प्राचीन भारत के विविध पहलुओं पर लिख चुकी हैं. दूसरी बेटी दमन सिंह एक लेखिका हैं. वहीं सबसे छोटी बेटी अमृत सिंह पेशे से एक वकील हैं.

एक और न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, अमृत ‘ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशिएटिव’ नामक संस्था में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रोग्राम में एक वरिष्ठ कानूनी अधिकारी के तौर पर काम कर चुकी हैं. इस संस्था को सोरोस से संबंधित बताया जाता है.

अमृत सिंह की तस्वीर की तुलना सोरोस के साथ बैठी महिला की तस्वीर से करने पर साफ नजर आता है कि दोनों महिलाएं अलग-अलग हैं. 

Advertisement

जाहिर है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. सोरोस के साथ दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी नहीं, बल्कि सोरोस की पत्नी तामिको बोल्टन हैं.

(रिपोर्ट- आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement