
राजघाट पर विदेशी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज समेत दुनिया के कई शीर्ष नेता शामिल हैं. सभी नेताओं ने गले में एक जैसे स्टोल डाल रखे हैं. वीडियो में ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत बज रहा है.
अब इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये वीडियो जी20 सम्मेलन का है, जिसमें दुनियाभर के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे थे. हालांकि, लोगों की मानें तो इस अवसर पर राजघाट पर चलाए गए ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत के साथ छेड़छाड़ की गई थी. गीत में कथित रूप से ‘अल्लाह’ शब्द हटा कर ‘श्याम’ और ‘धनुषधारी सीताराम’ जोड़ दिया गया था.
एक व्यक्ति ने ये वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, “Gandhi Samadhi @ New Delhi. ध्यान से सुनें भजन रघुपति राघव राजा राम से अल्लाह हटाकर श्याम और धनुषधारी सीताराम जोडा़ गया है. वाह मोदी जी वाह, भारत वासियों को सही भजन सुनाने और वो भी राजघाट से हर एक हिंदू के दिल से धन्यवाद. ध्यान से सुनिए अल्लाह शबद जो की गांधी की देन थी हटा कर सही भजन बजवाया गया. और क्या चाहिए. जय हो.” ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि जी20 के दौरान राजघाट पर बजाए गए ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस कार्यक्रम के बारे में छपी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक 10 सितंबर को जी20 समिट के आखिरी दिन सदस्य देशों के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नेताओं को खादी के स्टोल पहनाकर समाधि स्थल पर उनका स्वागत किया था. इस दिन पीएम मोदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
At the iconic Rajghat, the G20 family paid homage to Mahatma Gandhi - the beacon of peace, service, compassion and non-violence.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
As diverse nations converge, Gandhi Ji’s timeless ideals guide our collective vision for a harmonious, inclusive and prosperous global future. pic.twitter.com/QEkMsaYN5g
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान राजघाट पर महात्मा गांधी को प्रिय गीतों का लाइव परफॉर्मेंस हुआ था. जब सभी नेता श्रद्धांजलि देकर लौट रहे थे, तब ‘रघुपति राघव राजा राम’ भी गाया गया था.
हमें ‘पीएमओ इंडिया’ के यूट्यूब चैनल पर इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो मिला. इसमें करीब छह मिनट के बाद ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाना सुना जा सकता है. साथ ही, 7 मिनट 35 सेकंड पर ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली लाइन भी सुनी जा सकती है.
‘रघुपति राघव राजा राम’ लक्ष्मणाचार्य द्वारा रचित ‘श्री नाम रामायणम्’ का एक अंश है. साल 1930 में हुए दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी सत्याग्रह आंदोलन में हिस्सा ले रहे लोगों के साथ ये गीत गाया करते थे. साथ ही, इस गीत में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ वाली पंक्ति महात्मा गांधी ने खुद जोड़ी थी.
‘गांधी सेवाग्राम आश्रम’ की वेबसाइट पर महात्मा गांधी वाले ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत के बोल दिए गए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि ‘बंसीवाला हे घनश्याम, धनुष्य धारी सीताराम’ वाली लाइन भी इस गीत का हिस्सा है.

साफ है, जी20 के दौरान राजघाट पर चलाए गए ‘रघुपति राघव राजा राम’ गीत में छेड़छाड़ करने की बात बेबुनियाद है.