एक मुस्लिम आदमी के सिर से सफेद टोपी छीनकर भागते बाइक सवार लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि एक मुस्लिम आदमी की टोपी चुराने वाले हिन्दू बाइक सवार को एक अन्य मुस्लिम आदमी ने सबक सिखा दिया.
वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे दो लड़के एक बाइक से जाते दिख रहे हैं. रास्ते में एक मुसलमान आदमी को देखकर वो बाइक रोकते हैं और पीछे बैठा लड़का उसकी सफेद टोपी छीनने की कोशिश करने लगता है.
इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स खुद बाइक से इन लड़कों का पीछा करने लगता है. पीछे बैठे लड़के को रोकने की कोशिश में वो बार-बार उसके कपड़े पकड़ता है, जिससे उसकी टीशर्ट तक फट जाती है. आखिरकार इन लड़कों को पकड़कर ये शख्स उन्हें उसी मुस्लिम आदमी के हवाले कर देता है, जिसकी टोपी उन्होंने छीनी थी. वीडियो के आखिर में ये लोग आपस में धक्का-मुक्की करते हुए भी दिखाई देते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, “एक दंगाइ अंध भक्त राह चलते मुस्लिम की टोपी खिंच रहा था फिर क्या था अब्दुल ने सारा नशा उतार दिया.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो कोई असल घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
वायरल वीडियो में ‘@Muklesur_Ali’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल का वॉटरमार्क लगा हुआ है. इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 21 मार्च के एक पोस्ट में हमें वायरल वीडियो मिला.
इस अकाउंट के बायो में एक यूट्यूब चैनल का लिंक दिया गया है. ‘मुकलेसुर भाईजान’ नाम के इस यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, मुकलेसुर अली स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं.
इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला. यहां इसे 26 नवंबर, 2024 को शेयर किया गया था. पूरे वीडियो में बाइक सवार लड़के पहले मुकलेसुर को टक्कर मारने की कोशिश करते हैं, फिर आगे जाकर एक मुस्लिम शख्स की टोपी छीन लेते हैं. ये देख मुकलेसुर इन लड़कों का पीछा करता है और उन्हें पकड़कर मुस्लिम शख्स के हवाले कर देता है.
इस पूरे वीडियो के दौरान जगह-जगह म्यूजिक लगाया गया है और एक फिल्म की तरह कट्स लगा कर शूटिंग की गई है, जिससे लगता है कि ये कोई असल घटना नहीं है.
हमें इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो मिले. इनमें भी बाइक चला रहे लड़के, अलग-अलग तरह से लोगों को परेशान कर रहे हैं और मुकलेसुर इन बदमाशों को सबक सिखाते दिख रहे हैं.
ऐसे ही एक वीडियो में कुछ बाइक सवार एक शख्स के पैसे लूट लेते हैं. वायरल वीडियो में जिस आदमी की टोपी चोरी होती दिख रही है, इस वीडियो में भी उसी शख्स के पैसे चोरी हो जाते हैं और फिर मुकलेसुर उनकी मदद करते हैं.
साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल देते हुए एक असल घटना के तौर पर पेश किया जा रहा है.