पिछले कुछ महीनों में देश के कई हिस्सों से भारी बारिश से खस्ताहाल हुई सड़कों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में अब एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे भारत का बताते हुए तंज कसा जा रहा है.
तस्वीर में सड़क के नाम पर सिर्फ डामर की दो पतली पट्टियां नजर आ रही हैं. कई लोग इसे मोदी सरकार के कार्यकाल में बनी सड़क बताते हुए व्यंग कस रहे हैं कि भला पूरी सड़क बनाने की क्या जरूरत है, जब टायर के जितनी चौड़ाई वाली सड़क बनाने से ही काम चल सकता है!
फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये सही है टायर जितनी ही सड़क बनाई जाए. ज्यादा चौड़ी का क्या फायदा? अमृत काल चल रहा है."
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो भारत की नहीं, बल्कि बुल्गारिया की राजधानी सोफिया की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
रिवर्स सर्च की मदद से हमें ये तस्वीर 13 अक्टूबर, 2023 के एक फेसबुक पोस्ट में मिली. इसमें बुल्गारियाई भाषा में लिखा है कि ये सड़क, सोफिया के 'Dragalevtsi’ इलाके की है.
इसके बाद हमें इस सड़क के बारे में साल 2023 में छपी कई बुल्गारियाई रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक ये तस्वीर ‘Dragalevtsi’ इलाके में स्थित 'Nenko Balkanski’ रोड की है. यहां सड़क के नाम पर सिर्फ डामर से बने दो पतले ट्रैक्स हैं. इस सड़क पर चार-पहिया गाड़ियां तो निकल जाती थीं, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या होती थी. खबरों के मुताबिक इस सड़क की तस्वीर 'Nadezhda Doycheva’ नाम के एक व्यक्ति ने शेयर की थी.

बुल्गारिया के मीडिया आउटलेट bTV न्यूज ने इस सड़क की एक अन्य तस्वीर शेयर करते हुए, किसी स्थानीय शख्स के हवाले से जानकारी दी थी कि इसे बनाने आए दो मजदूरों ने बाल्टी में डामर भर के सीधी पट्टियां बनाईं और चलते बने. ये डामर भी इतनी खराब क्वॉलिटी का था कि हाथ से ही उखड़ रहा था.
साथ ही, bTV ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें एक रिपोर्टर को इस सड़क पर गाड़ी चलाते हुए लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है.
गूगल मैप्स पर कुछ ऐसी दिखती है ये सड़क
थोड़ा और खोजने पर हमें सोफिया शहर के नाम पर बनाया गया एक फेसबुक पेज मिला, जिसमें 17 अक्टूबर, 2023 को इस सड़क की कई तस्वीरें शेयर की गई थीं. इनमें से एक तस्वीर इस इलाके के मैप की है, जिसमें बुल्गारियाई भाषा में इस सड़क के साथ-साथ आस पास की सड़कों को भी चिन्हित किया गया है.
इस तस्वीर में मौजूद सड़कों के नाम की मदद से हमने इसे गूगल मैप्स पर ढूंढ निकाला.
इस इलाके के मार्च 2012 के स्ट्रीट व्यू में सड़क के एक तरफ किसी घर की दीवार और दूसरी तरफ लोहे की बाउंड्री (फेंस) देखी जा सकती है. ये दोनों ही चीजें, फेसबुक पर मिली इस सड़क की दूसरी तस्वीर में भी मौजूद हैं. हालांकि, स्ट्रीट व्यू में इस सड़क पर वायरल फोटो की तरह डामर की पट्टियां नहीं दिख रही हैं.
साफ है, बुल्गारिया के सोफिया शहर में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.