scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ढोल पर नाचते राजस्थान बीजेपी विधायक जोगाराम पटेल का ये वीडियो उनकी चुनावी जीत के बाद का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की लूणी विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी विधायक जोगाराम पटेल को लोगों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में राजस्थान की लूणी विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी विधायक जोगाराम पटेल को लोगों के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 16 अक्टूबर का है, जब एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर जोगाराम गांव के लोगों के साथ नाचे थे.

राजस्थान से बीजेपी विधायक जोगाराम पटेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में वो एक पुरुष और कुछ महिलाओं के साथ पारंपरिक संगीत पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों की मानें तो ये एक हालिया वीडियो है, जिसमें जोगाराम, लूणी विधानसभा क्षेत्र में मिली जीत की खुशी मना रहे हैं.

वीडियो ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'लूणी विधायक जोगाराम के घर सुबह गजेंद्र शेखावत गए. फिर जोगाराम पटेल का यह ढोल थाली डांस बहुत कुछ संकेत दे रहे.' इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

अमेरिका

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो हालिया है, और न ही इसका चुनाव के नतीजों से कोई लेना-देना है. ये वीडियो 16 अक्टूबर का है, जब एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर जोगाराम गांववालों के साथ नाचे थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. यहां इसे 'सवाल राम सर' नाम के एक व्यक्ति ने 2 नवंबर को शेयर किया था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो चुनाव परिणाम तो क्या, मतदान से भी पहले का है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sawal Ram Sar (@sawal_sar)

वीडियो के बारे में और जानकारी के लिए हमने इस व्यक्ति से संपर्क किया. सवाल राम ने हमें बताया कि ये वीडियो उन्होंने 16 अक्टूबर को शूट किया था, जब लूणी विधायक जोगाराम पटेल एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धुंधाड़ा गांव गए थे. सवाल राम खुद इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

दरअसल, जोगाराम के भाइयों ने मिलकर धुंधाड़ा गांव में बाबा रामदेव जी महाराज का मंदिर बनवाया था. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में जोगाराम भी पहुंचे थे. तब मंदिर के उद्घाटन की खुशी में जोगाराम और उनकी बहन हंजा देवी पटेल समेत गांव के कई लोगों ने साथ मिलकर डांस किया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sawal Ram Sar (@sawal_sar)

इस कार्यक्रम के दौरान जोगाराम पटेल फेसबुक पर लाइव भी आए थे, जिसमें उन्हें वायरल वीडियो वाले कपड़े और पगड़ी पहने देखा जा सकता है. इसके अलावा, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 16 अक्टूबर को इस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.

साफ है, मंदिर के उद्घाटन की खुशी में लोगों के साथ नाच रहे विधायक जोगाराम पटेल के पुराने वीडियो को चुनाव से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement