
चुनावी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर किसी मंदिर जैसी दिख रही इमारत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे शेयर करने वाले कह रहे हैं कि ये वीडियो केरल के वायनाड में स्थित मंदिर का है जिसे वहां के सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने मुस्लिमों के हवाले कर दिया.

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्जा रजिस्टर्ड करा दिया था. अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे. सब लोग भाजपा को ही वोट दें.” ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड लिंक यहां देखा जा सकता है.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा मंदिर केरल के वायनाड में नहीं बल्कि पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल शहर में स्थित है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो कई यूट्यूब चैनल्स पर मिला. इन सभी जगहों पर इसे पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में स्थित मंदिर का बताया गया है. ‘MyNation’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस मंदिर के वीडियो को 16 दिसंबर 2023 को अपलोड कर जानकारी दी थी कि ये सीताराम मंदिर है. मंदिर के परिसर में चिकन-मीट की दुकान खुलने से वहां काफी विवाद हुआ था.
पाकिस्तान के एक लोकल न्यूज चैनल ने भी वायरल वीडियो वाली इमारत के वीडियो को शेयर कर इसे अहमदपुर सियाल का ‘सीताराम मंदिर’ बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये मंदिर पाकिस्तान की स्वतंत्रता से पहले का है और उचित रख-रखाव के अभाव में मंदिर की इमारत काफी जर्जर हो गई है.
‘एशियानेट’ की 16 दिसंबर 2023 की एक रिपोर्ट में हमें वायरल वीडियो वाले मंदिर से मिलती-जुलती इमारत की कई फोटो मिलीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदपुर सियाल के इस ऐतिहासिक सीताराम मंदिर को चिकन की दुकान में तब्दील करने से लोग आक्रोशित हो गए थे. आगे लिखा है कि ये वीडियो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को दिखाती है. थोड़ा और खोजने पर हमें 'पंजाब केसरी' की भी एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस मंदिर का वीडियो मौजूद है.
हमने इस मंदिर को गूगल मैप्स पर भी खोज निकाला. इस मंदिर की लोकैशन पर हमें कई फोटो टैग मिलीं. वायरल वीडियो और इन तस्वीरों की तुलना करने पर ये साफ हो गया कि ये दोनों इमारतें एक ही जगह की हैं.

साफ है, पाकिस्तान के अहमदपुर सियालकोट में स्थित एक मंदिर के वीडियो को राहुल गांधी और वायनाड के साथ जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.