‘भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा’ गाने पर कथित तौर पर डांस करते एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है.
इसे पोस्ट करने वाले कई लोग कह रहे हैं कि ये पुलिसवाला असल में रात दस बजे के बाद किसी पार्टी में डीजे बंद करवाने पहुंचा था. लेकिन जब उसने देखा कि पार्टी में ‘भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा’ गाना बज रहा है, तो वो खुद भी डीजे के साथ इस गाने पर झूमने लगा.
वीडियो की शुरुआत में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति को डीजे से मुखातिब होकर कुछ इशारे करते देखा जा सकता है, मानों वो उससे कुछ कह रहा हो. लेकिन कुछ पल बाद ही वो डीजे के साथ डांस करने लगता है.
एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "रात 10 बजे के बाद डीजे बंद कराने पहुंचे थे, फिर जो हुआ खुद देखिए. जय श्रीराम."

वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले बहुत लोग लिख रहे हैं कि इस पुलिसवाले को सस्पेंड कर देना चाहिए.
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स कोई असली पुलिसवाला नहीं है. असल में ये नवंबर में दिल्ली में हुई एक कॉरपोरेट पार्टी का वीडियो है और इसी पार्टी में इस व्यक्ति ने पुलिस का कॉस्ट्यूम पहना था.
इस वीडियो में ‘भारत का बच्चा-बच्चा, जय श्री राम बोलेगा’ गाना भी एडिटिंग के जरिये जोड़ा गया है. असली वीडियो में ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना बज रहा था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि वीडियो पर कमेंट करने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि ये वीडियो एडिटेड है और इसमें दिख रहा व्यक्ति असली पुलिसवाला नहीं है.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो के साथ '@pb_photoworks', '@djharderofficial' और '@jangdemanishankar' यूजरनेम को टैग किया है.
इस जानकारी के आधार पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया. हमने देखा कि '@pb_photoworks' इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो 26 नवंबर, 2023 को पोस्ट किया गया था. यहां इसमें ‘गदर’ फिल्म का- ‘मैं निकला गड्डी ले के’ गाना बज रहा है, न कि
‘भारत का बच्चा-बच्चा’. साथ ही, यहां इसके साथ ‘#jwmarriott', '#dresscode' और '#themeparty’ जैसे हैशटैग्स इस्तेमाल किए गए हैं. ये देखकर हमें लगा कि ये वीडियो ‘जे डब्लू मैरिएट’ होटल में आयोजित किसी थीम पार्टी का हो सकता है.
‘@djharderofficial’ नाम के यूट्यूब पेज पर ये वीडियो 27 नवंबर, 2023 को पोस्ट किया गया था. यहां भी इसमें 'मैं निकला गड्डी ले के' गाना ही बज रहा है.
'@jangdemanishankar' यूजरनेम वाला इंस्टाग्राम अकाउंट असल में 'मणिशंकर जांगड़े नाम के व्यक्ति का है. इस अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी में दिख रहे व्यक्ति को 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर भी डांस करते देखा जा सकता है. साथ ही, यहां उस व्यक्ति की डीजे के साथ खिंचाई गई एक तस्वीर भी है.
मणिशंकर जांगड़े ने 28 नवंबर को पुलिस की वर्दी में डांस के दोनों वीडियो और डीजे के साथ वाली तस्वीर फेसबुक पर भी पोस्ट की थी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये भी बताया था कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति वही हैं. अपने फेसबुक पेज के 'अबाउट सेक्शन' में उन्होंने लिखा है कि वो 'Becton, Dickinson and Company' नामक कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर हैं.

हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए डीजे हार्डर के मैनेजर देवाशीष से संपर्क किया. उन्होंने 'आजतक' को बताया कि ये वीडियो नवंबर, 2023 में दिल्ली के जेडब्लू मैरियट होटल में हुए एक कॉरपोरेट इवेंट का है. इस इवेंट में एक 'रोलप्ले एक्टिविटी' थी जिसके दौरान एक व्यक्ति पुलिसवाला बना था. देवाशीष ने ये भी कहा कि ये वीडियो एडिटेड है और असली वीडियो में 'मैं निकला गड्डी ले के' गाना बज रहा था.
कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि एक कॉरपोरेट पार्टी के वीडियो को एडिट करके भ्रामक तरीके से पेश किया जा रहा है.