scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: बिहार में एक बूढ़े आदमी को अपनी बेटी बेचने वाली महिला का ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो में दिख रहे सभी लोग एक्टर्स हैं, जिन्होंने ऐसे कई वीडियो बनाए हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार में एक मां ने 70 साल के आदमी को अपनी बेटी बेच दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये एक असली घटना नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसमें दिख रहे सभी लोग एक्टिंग कर रहे थे.

किसी रोती-बिलखती लड़की से शादी कर रहे एक शख्स का वीडियो इन दिनों काफी वायरल है. लड़की ने अपने सिर पर चुन्नी ओढ़ रखी है, और उसके गले में फूलों की माला दिखाई दे रही है. लड़की के पास खड़े शख्स ने भी अपने गले में फूलों की माला पहनी हुई है. ये शख्स उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए कहता है कि वो उसे किसी भी सुख से वंचित नहीं रखेगा और उसे एक रानी की तरह रखेगा. वीडियो में एक अन्य महिला और पुरुष भी मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो शेयर करने वालों की मानें तो ये घटना बिहार के दरभंगा शहर की है, जहां एक महिला ने 70 साल के बूढ़े शख्स को अपनी बेटी बेच दी. वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "बिहार के दरभंगा में 70 साल के बूढ़े को मां ने अपनी बेटी को बेंच दिया."

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो में दिख रहे सभी लोग एक्टर्स हैं, जिन्होंने ऐसे कई वीडियो बनाए हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस कथित घटना से जुड़ा एक लंबा वीडियो मिला. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह इस लड़की की मां ने जोर-जबरदस्ती करके उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करवा दी.

थोड़ा और खोजने पर हमें वायरल वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स में मिला. यहां इसे छह नवंबर को 'अनन्या मिश्रा' नाम के एक चैनल ने अपलोड किया था.

Advertisement

इस चैनल पर लोगों के आपस में शादी करने के और भी कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वायरल वीडियो वाली लड़की अलग-अलग रोल निभाती दिखाई दे रही है. साथ ही, किसी स्क्रिप्टेड वीडियो को आरा जिले की घटना बता कर शेयर किया गया है, तो किसी को छपरा की.

इसके बाद हमें अनन्या मिश्रा के नाम से एक फेसबुक अकाउंट मिला. यहां छह नवंबर को एक लाइव वीडियो शेयर किया गया था. ये वीडियो उसी जगह का है, जहां बाकि स्क्रिप्टेड वीडियो शूट हुए हैं. वायरल वीडियो वाली लड़की, उसकी मां और उससे जबरन शादी करने वाले शख्स को इस लाइव वीडियो में आपस में बात करते देखा जा सकता है. वहीं, कोने में एक व्यक्ति हाथ में कैमरा और फोन पकड़े खड़ा हुआ है.

इससे साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement