यह पहला मौका था जब बॉलीवुड सिनेमा में अपने ही कुनबे के एक किरदार पर फिल्म बनाई गई. इससे पहले बॉलीवुड ने पान सिंह तोमर से लेकर गांधी, भगत सिंह, सुभाष जैसे नायकों पर बायोपिक बनाईं लेकिन बॉलीवुड के किसी चेहरे पर बायोपिक का शायद यह पहला मौका है. हम बात कर रहे हैं सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू की. आखिर क्यों बॉलीवुड के चरित्रों पर बायोपिक की पहली कोशिश एक असफल फिल्म और एक सफल पीआर भर है.