इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में मशहूर कवि और गीतकार प्रसून जोशी शिरकत करने पहुंचे. प्रसून ने मॉड्रेटर अवंतिका से बातचीत के दौरान तमाम समसामयिक मुद्दों पर बातचीत की और अपनी कविताएं व गीत सुनाए. प्रसून का लिखा गाना 'रूबरू रोशनी' आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' में शामिल किया गया था. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये गाना फैन्स को सुनाया.