scorecardresearch
 

तारक मेहता के 'आत्माराम' की अब कैसी है तबीयत? एक्टर ने खुद बताया

मंदार ने इस पर कहा- 'मुझे बिल्कुल नहीं पता कि ये न्यूज कैसे लीक हो गई. लेकिन अब मैं ठीक हूं. ये बस कोल्ड था, जिसकी वजह से संडे को मैं शूट नहीं कर पाया. हालांकि, सोमवार से मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल में सेट पर ही अपना सीक्वेंस शूट कर रहा हूं.'

Advertisement
X
मंदार
मंदार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 सालों से चल रहा तारक मेहता...
  • शो में मंदार निभा रहे आत्माराम का रोल
  • शो में है मंदार का अहम रोल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम का रोल निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. इसी वजह शूट भी रोकना पड़ा था. नई रिपोर्ट के मुताबिक, मंदार शूटिंग पर वापस लौट आए हैं.

कैसी है मंदार की तबियत?

स्पॉटबॉय ने इस बारे में एक्टर मंदार से बात की. मंदार ने इस पर कहा- 'मुझे बिल्कुल नहीं पता कि ये न्यूज कैसे लीक हो गई. लेकिन अब मैं ठीक हूं. ये बस कोल्ड था, जिसकी वजह से संडे को मैं शूट नहीं कर पाया. हालांकि, सोमवार से मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल में सेट पर ही अपना सीक्वेंस शूट कर रहा हूं.'
 
आगे मंदार ने कहा- 'संडे को लगभग सीन जो शूट करने थे वो मेरे साथ ही थे. और जैसा कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी तो मैंने उन्हें एक दिन की छुट्टी के लिए रिक्वेस्ट की और उन्होंने खुशी-खुशी दे दी. कोई बहुत बड़ा डिस्टर्बेंस नहीं हुआ था.'  


कभी माधुरी तो कभी ऐश्वर्या, कौन है वो PAK एक्ट्रेस जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की हैं दीवानी? Photos वायरल

Advertisement


'लोग कहते थे डाउनमार्केट लगता है सरनेम', इसलिए रवि शुक्ला से बने रवि किशन

बता दें कि इस साल की शुरुआत में, जब देश में कोविड 19 की सेकंड वेव आई थी तब मंदार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस दौरान मंदार ने कहा था- 'मुझे बस हल्का कोल्ड है और इसके अलावा कोई लक्षण नहीं है. 16 मार्च को मैंने घर पर पूजा की थी और कपूर जलाया. हालांकि, मुझे कोई खुशबू नहीं आ रही थी. इसलिए, मुझे एहसास हुआ कि कुछ सही नहीं है और मैंने एहतियात के तौर पर तुरंत खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अगले दिन टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से मेरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया. मैं 14 दिन के लिए क्वारनटीन हुआ.' 

 

Advertisement
Advertisement