कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका रोल निभाने वाले सीनियर एक्टर घनश्याम नायक इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं. घनश्याम नायक का कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है. उनके बेटे विकास नायक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घनश्याम नायक को कीमोथेरेपी के लिए महीने में एक बार जाना होगा.
जब हम दिल दे चुके सनम में किया था काम
सोशल मीडिया पर घनशयाम के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आग की तरफ फैली थी. ऐसे में उनके फैन्स परेशान हो गए थे. हालांकि घनश्याम नायक ने बताया है कि वह ठीक हैं और अपने सीरियल की शूटिंग पर भी लौट आए हैं. घनश्याम नायक ने अपने नए इंटरव्यू में न सिर्फ अपनी हेल्थ के बारे में बताया बल्कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया.
जब सलमान खान और शाहरुख खान के झगड़े की सामने आई थी असली वजह, यह था पूरा मामला
ऐश्वर्या को सिखाया था डांस
घनश्याम नायक ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में विट्ठल काका का रोल प्ले किया था. घनश्याम उर्फ नट्टू काका ने बताया कि उस फिल्म में उन्होंने ऐश्वर्या राय को गुजराती ड्रामा और डांस के भाव और स्टेप्स सिखाए थे. उन्होंने कहा, 'हम दिल दे चुके सनम से जुड़ी मेरी कई प्यारी यादें हैं. उस वक्त ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री में नई आई थीं. वह मेरी बहुत इज्जत करती थीं और उनका व्यवहार दोस्ताना था. मैंने ऐश्वर्या को गुजराती में भवाई (गुजराती डांस और ड्रामा) सिखाया था. कभी-कभी ऐश्वर्या मेरे पैर भी छूती थीं.'
आज भी गर्मजोशी से मिलते हैं सलमान खान
घनश्याम नायक ने आगे बताया, 'मैं संजय लीला भंसाली के करीब था इसलिए पूरी यूनिट मेरा आदर करती थी. हम दिल दे चुके सनम की मेकिंग के दौरान मैंने संजय लीला भंसाली की काफी मदद की थी. सलमान खान उन्हें आज भी मुझे विट्ठल काका कहकर बुलाते हैं. जब भी सलमान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आए हैं, मुझसे बड़े प्यार और गर्मजोशी से मिले हैं. वह मुझे जब भी मिलते हैं गले लगाते हैं.'
घनश्याम नायक को पहचान सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के रोल से मिली है. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. घनश्याम नायक ने 350 से भी ज्यादा टीवी शोज और करीब 250 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया हुआ है. हम दिल दे चुके सनम फिल्म की बात करें तो हाल ही में इसके 22 साल पूरे हुए हैं.