हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. दिशा वकानी की जगह को फिल करने के लिए नई दयाबेन आ रही हैं. मेकर्स ने इसके लिए ऑडिशन्स भी लेने शुरू कर दिए हैं. अब लगता है शो में दर्शकों के मनोरंजन की डोज दोगुनी होने वाली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शो में नई दयाबेन अब दिशा वकानी की जगह लेंगी. मेकर्स यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैन्स नई दयाबेन से नाराज न हों. दिशा वकानी की जगह लेने में नई दयाबेन सक्षम रहें. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कन्फर्म कर दिया है कि दिशा वकानी नहीं लौट रही हैं, लेकिन उनके आयकॉनिक किरदार को शो में मारा भी नहीं जाएगा. दिशा को एक नया चेहरा रिप्लेस करता नजर आएगा.
वापसी के लिए तैयार 'दयाबेन'
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में असित कुमार मोदी ने बताया, "दिशा वकानी बतौर दयाबेन शो में वापसी नहीं करने वाली हैं. हालांकि, शो में दयाबेन का किरदार जरूर वापसी करने वाला है. दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. जल्द ही फैन्स शो में एक नई दयाबेन देखेंगे जो दर्शकों का उतना ही मनोरंजन करती नजर आएगी, जितना दिशा वकानी अपने किरदार से किया करती थीं."
तारक मेहता फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरी बार मां बनीं 'दयाबेन' फेम दिशा वकानी
दिशा वकानी की जगह फिल करने में इतना वक्त कैसे लग गया? इस सवाल के जवाब में असित कुमार मोदी ने कहा, "शादी होने के बाद दिशा ने हमारे साथ कुछ समय तक तो काम किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया. उनका बेबी हुआ. बच्चे की परवरिश के लिए उन्होंने वही ब्रेक कन्टिन्यू रखा. उन्होंने शो को कभी क्विट नहीं किया. हमको उम्मीद थी कि दिशा वकानी वापसी करेंगी, लेकिन फिर पेंडेमिक आ गया. उस दौरान शूटिंग्स में भी काफी रिस्क चल रहा था और सावधानी के साथ सभी चीजें करनी पड़ रही थीं. हमारी टीम ने सारी सावधानी बरती थीं, लेकिन दिशा वकानी ने शो में वापस आने के लिए इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि वह डर रही हैं."
टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इंडियन टेलीविजन पर पिछले 13 सालों से सक्सेसफुल रन कर रहा है. इस शो की स्टार कास्ट में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, मंदार, सोनालिका जोशी समेत कई लोग शामिल हैं. हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है. उनकी मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते कुछ कहा-सुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.