नर्गिस फाखरी और उदय चोपड़ा अब एक-दूसरे के साथ नहीं है. लगभग दो साल से इस रिश्ते पर चुप्पी के बाद अब खबर आई है कि नर्गिस और उदय चोपड़ा का ब्रेकअप हो गया है. दरअसल, नर्गिस को इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखने में मुश्किल आ रही थी जिस वजह से दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. ये खबर अंग्रेजी अखबार 'मिड डे' ने दी है.
नर्गिस के एक करीबी ने बताया है कि वह करियर पर ध्यान लगाना चाहती है हालांकि उदय चोपड़ा उनसे कमिटमेंट चाहते थे. इस वजह से इस रिश्ते का आगे चल पाना मुश्किल हो गया था. वैसे ब्रेकअप के बाद नर्गिस को सलमान खान में नया साथी मिल गया है. सलमान ने अपनी फिल्म 'किक' में आइटम सॉन्ग के लिए नर्गिस फाखरी का नाम सुझाया है.
भले ही नर्गिस और उदय चोपड़ा ने सार्वजनिक तौर पर यह कभी नहीं माना कि वह कपल हैं. पर सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे तस्वीरें लीक हुईं जिसके बाद दोनों के प्यार में होने की खबरें आती रही हैं. आखिरी बार 'मैं तेरा हीरो' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर नर्गिस को उदय चोपड़ा के साथ देखा गया था.
इसके अलावा उदय चोपड़ा भी कई बार जाने-अनजाने में नर्गिस के प्रति अपने झुकाव को जगजाहिर कर चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर नर्गिस फाखरी की तस्वीर वाले मग के साथ अपनी फोटो शेयर करके 'अफेयर' की खबरों को हवा दे दी थी.
Who is this @NargisFakhri that everyone keeps linking me with...I've never heard of her pic.twitter.com/lT7NxBXi2u
— Uday Chopra (@udaychopra) May 19, 2014