देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में जनता अपने घरों में बंद है. ये वो मौका है जब आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को अपनी पुरानी आम जिंदगी की याद सता रही है. कुछ ऐसा ही हाल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी है, जिन्हें लॉकडाउन में गाड़ी में घूमने और ट्रैवल करने के दिन याद आ रहे हैं. इसी कमी को कुछ हद तक दूर करने के लिए सोनाक्षी अपनी पार्क की हुई कार में जा बैठीं.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्हें सफेद रंग की टी-शर्ट पहने और धूप के चश्मे के साथ कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्वारनटीन का 34वां दिन: आज अपनी पार्क की हुई गाड़ी में जा बैठी, सिर्फ यह याद करने के लिए कि कैसा महसूस होता है. #SundaySelfie'
Quarantine day 34: sat in my (parked) car today just to remember what it feels like 🤪 #SundaySelfie pic.twitter.com/VgC8CDPpZz
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 26, 2020
ऐसे में यूजर्स सोनाक्षी सिन्हा का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं रहे. कुछ ने कहा मैडम घर पर रहो. वहीं कुछ ने इस बात पर ध्यान दिया कि सोनाक्षी ने एक ही पोस्ट को दो बार शेयर कर दिया है. वहीं अभी भी कई यूजर्स हैं जो रामायण को लेकर सोनाक्षी का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं.
Itna taiyar hona bas car me baithne k liye 👏🏻👏🏻
— Pooja tripathi 🕉🕉 (@PoojaTripathi6) April 26, 2020
Stay home. Stay safe ma'am pic.twitter.com/WDNgtnoPUx
— 😷STAY HOME 😷STAY SAFE 😷 WEAR MASK WHEN GO OUT😷 (@common_man_75) April 26, 2020
Lockdown effect pic.twitter.com/YDjfgSpmXy
— Bhaskar Bhatt (@bhaskarbhattanp) April 26, 2020
अमीरो के दुख
— N👍👍👍👍 (@neerajv70874746) April 26, 2020
आँखों में हनुमान जी की छवि नज़र आ रही है.. लगता है कि रामायण पूरी तरह से देख ली है.. 😁😁😂
— Suresh Gharbariya (@SureshGharbari4) April 26, 2020
wo sab to theek hai.. Ramayana yaad hui ya nahi ??
— Kaagaz dhoondlo (@diffidentmadhav) April 26, 2020
— $hiri$h Dubey (@shirishdubey11) April 26, 2020
सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े ये विवाद
इससे पहले भी रामायण शो के शुरू होने पर सोनाक्षी सिन्हा का खूब मजाक उड़ा था और कई लोगों ने उन्हें शो को देखने की नसीहत दी थी. इसका कारण है केबीसी में रामायण से जुड़े सवाल पर सोनाक्षी का गलत जवाब देना. इसके अलावा हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक अखबार को फटकार के लिए सोनाक्षी का फोटो ट्विटर पर शेयर कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई थी.
बात करें प्रोजेक्ट्स की तो सोनाक्षी को पिछली बार सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. आने वाले समय में सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष भी हैं.