शर्लिन चोपड़ा का जन्म 11 फरवरी 1984 को हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. साल 2005 में अक्षय कुमार की फिल्म दोस्ती से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. शर्लिन अब फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी बोल्ड फोटोज हमेशा चर्चा में रहती हैं.
साल 2002 में Vendi Mabbu नाम की एक तेलुगु फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. तमिल, तेलुगु और हिंदी के अलावा वे अंग्रेजी फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. वे Beeper नाम की हॉलीवुड मूवी में नजर आई थीं.
कामसूत्रा 3डी नाम की एक फिल्म में भी उन्होंने काम किया था. मगर ये फिल्म पूरी बन नहीं पाई. काफी लंबे वक्त तक कॉन्ट्रोवर्सी में भी रही. इसका निर्देशन रूपेश पॉल ने किया था. यही नहीं फिल्म का ट्रेलर 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था.
2009 में दिल बोले हड़िप्पा के बाद वे किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं. साल 2017 में उन्होंने माया नाम की एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई.
वे बिग बॉस सीजन 3 की प्रतिभागी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एमटीवी स्पिल्ट्सविला का छठे सीजन भी होस्ट किया था. बहुत कम लोग जानते हैं कि शर्लिन गाने भी गाती हैं.
वे अक्सर बोल्ड फोटोज पोस्ट करने की वजह से भी जानी जाती हैं. यहां तक की वे न्यूड फोटोशूट भी करवा चुकी हैं. अपनी फोटोज और उस पर लिखे कैप्शन की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं.