scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?

2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 1/6
भारतीय सिनेमा जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 2.0 का टीजर वीडियो गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का कुल बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपये है. एस. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. फिल्म का टीजर रिलीज किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर वायरल हो गया. फिल्म के भीतर दिखाया गया वीएफएक्स विश्वस्तरीय है और इस पर दुनिया भर के 15 से ज्यादा VFX स्टूडियोज ने काम किया गया है. हॉलीवुड लेवल पर बनी इस फिल्म के टीजर वीडियो में कुछ खास चीजें हैं जो आपको गौर करनी चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं टीजर में दिखाई गई इन चीजों के बारे में.
2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 2/6
चिट्टी वापस आ गया है: फिल्म रोबोट (इंथरिन) में मिशन पूरा होने के बाद प्रोफेसर वसीगरन ने अपने बनाए रोबोट चिट्टी को डिसआर्म कर दिया था. हालांकि इस बार जरूरत पड़ने पर डॉक्टर वसीगरन ने चिट्टी को फिर से एक्टिवेट कर दिया है.
2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 3/6
चिट्टी की 360 डिग्री गन: फिल्म रोबोट में हमने चिट्टी को अपनी मैग्नेटिक पावर से पुलिस वालों की बंदूकें छीनते हुए देखा है. हालांकि फिल्म के इस पार्ट में चिट्टी अपनी 360 डिग्री गन से दुश्मनों को ढेर कर रहा है. यानि जाहिर तौर पर चिट्टी तकनीकी रूप से काफी एडवांस हो गया है.
Advertisement
2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 4/6
विशालकाय बर्ड केज: टीजर में दिखाया गया है कि एक विशालकाय पक्षी शहर भर में तबाही मचा रहा है. हमने फिल्म रोबोट में चिट्टी के डुप्लिकेट को कई बड़े आकार बनाते हुए देखा है. इस पार्ट में यह सब एक लेवल और ऊपर जाने वाला है. टीजर में चिट्टी कई सारे डुप्लिकेट्स के साथ इस विशालकाय पक्षी को पकड़ने के लिए विशाल पिंजरा बनाता दिख रहा है.
2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 5/6
फोन्स हवा में उड़ रहे हैं: टीजर में दिख रहा है कि कोई है जो अपनी ताकत से मोबाइल फोन्स को हवा में उड़ा ले जा रहा है. संभव है कि निर्देशक एस. शंकर इस तरह दर्शकों को तकनीक का गुलाम बनने से सचेत कर रहे हों.
2.0: रजनीकांत-अक्षय की फिल्म में क्या इन 5 चीजों पर किया गौर?
  • 6/6
रोबोट लुक में एमी जैक्सन: चिट्टी के अलावा सभी की थोड़ी सी झलक दी गई है. टीजर में एक सीन है जब प्रोफेसर वसीगरन और रोबो लुक में एमी जैक्सन नदी किनारे खड़े हैं और हवा में उड़ते सेलफोन्स को देख रहे हैं.
Advertisement
Advertisement