scorecardresearch
 

Pushpa 2 में हुई Sanjay Dutt की एंट्री, Allu Arjun की फिल्म में निभाएंगे दमदार किरदार!

'पुष्पा 2' पर काम शुरू हो चुका है और इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही इस फिल्म की हर डिटेल बहुत दबाकर रखी जा रही है. मगर अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिससे देशभर के फिल्म फैन्स की खुशी अलग लेवल पर चली जाएगी. 

Advertisement
X
संजय दत्त, अल्लू अर्जुन
संजय दत्त, अल्लू अर्जुन

इस साल की शुरुआत से ही फिल्म फैन्स में जिन फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट सबसे ज्यादा है. 'पुष्पा 2' उनमें से एक है. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' ने देशभर में जो माहौल बनाया उसने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई जुटाकर दी. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म का सोशल मीडिया पर अलग ही क्रेज था. 

अब 'पुष्पा 2' पर काम शुरू हो चुका है और इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही इस फिल्म की हर डिटेल बहुत दबाकर रखी जा रही है. मगर अन एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिससे देशभर के फिल्म फैन्स की खुशी अलग लेवल पर चली जाएगी. 

'पुष्पा 2' में संजय दत्त की एंट्री 
रिपोर्ट्स का मानें तो अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' में बॉलीवुड के 'खलनायक' की एंट्री होने जा रही है. सियासत की एक रिपोर्ट बताती है कि संजय दत्त को, डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में एक रोल के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कुछ ही दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार ने, सीक्वल के लिए किसी 'ए-ईस्ट बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करने का फैसला किया है.' अब संजय के इस फिल्म में काम करने की खबर का सामने आना फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग डेवलपमेंट है. 

Advertisement

ऐसा होगा संजय दत्त का रोल 
रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि संजय का किरदार 'पुष्पा 2' में कैसा होने वाला है. बताया जा रहा है कि वो फिल्म में एक बड़े 'प्रभावशाली व्यक्ति' का किरदार निभाने वाले हैं. उनका किरदार कहानी के प्लॉट में एक एक्स्ट्रा लेयर ऐड करेगा. हालांकि ये भी बताया गया है कि संजय पूरी फिल्म में नहीं होंगे, उनका किरदार एक लंबा कैमियो होगा. 

इससे पहले ये भी रिपोर्ट्स आई थीं कि 'पुष्पा 2' में दमदार एक्टर मनोज बाजपेयी भी काम करने जा रहे हैं. हालांकि न्यूज 18 से बात करते हुए मनोज ने इस खबर को 'गलत' बताया था. रॉकिंग स्टार यश की 'KGF चैप्टर 2' के बाद से ही संजय दत्त की डिमांड काफी ज्यादा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'पुष्पा 2' में संजय का किरदार नेगेटिव शेड्स के साथ आता है या नहीं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement