.@INCIndia के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ आज हुई बैठक के पश्चात, सर्व सहमति से यह फ़ैसला लिया गया है कि मध्यप्रदेश में सरकार के नेतृत्व का निर्णय पार्टी की आलाकमान तय करेगी। हम उनके निर्णय को सर माथे रख कर उसका पालन करेंगे!
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) December 12, 2018
मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष मान. कमलनाथ जी ने महामहिम राज्यपाल @anandibenpatel जी से मिलकर मप्र में कांग्रेस सरकार बनाने का दावा एवं पूर्ण बहुमत का आँकड़ा पेश किया।-साथ मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता @digvijaya_28 जी, @JM_Scindia जी, @VTankha जी एवं @pachouri_office जी भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/3Fb3uIO65z
— MP Congress (@INCMP) December 12, 2018
Bhopal: Shivraj Singh Chouhan tenders his resignation to the Governor Anandiben Patel, earlier today #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/3MKTBDqc21
— ANI (@ANI) December 12, 2018
राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में किस्सा कुर्सी का शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें शामिल हुए विधायकों से उनकी लिखित राय ली जा रही है. वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक भारी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करती हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2018