scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान और एमपी में कौन होगा सीएम, अब तय करेंगे राहुल

aajtak.in | 12 दिसंबर 2018, 11:51 PM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 3 में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी सरकार बनाने जा रही है, हालांकि इन राज्यों में सीएम कौन होगा इसको लेकर माथापच्ची जारी है. मध्य प्रदेश में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं तो वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम की चर्चा हो रही है. इन राज्यों में सीएम कौन होगा इसका फैसला अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच सकते हैं.

 

 

11:51 PM (7 वर्ष पहले)

पायलट और गहलोत नहीं आएंगे दिल्ली

Posted by :- Devang Gautam
राजस्थान में सीएम की रेस में आगे चल रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली नहीं आएंगे. बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली आ सकते हैं.
8:18 PM (7 वर्ष पहले)

सभी सीएम पद के दावेदार करेंगे राहुल से मुलाकात

Posted by :- Bharat Singh
राजस्थान से सीएम पद के दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों दिल्ली आ रहे हैं. ये भी राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश से भी सीएम पद के दावेदार कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली आ रहे हैं. वे भी राहुल गांधी से मिलेंगे.
8:07 PM (7 वर्ष पहले)

कल राहुल गांधी से कमलनाथ-सिंधिया की मुलाकात

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस के नेता आज देर रात दिल्ली पहुंच रहे हैं. पर्यवेक्षक एके एंटनी और केसी वेणूगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और उनको रिपोर्ट सौंपेंगे. कल कमलनाथ, सिंधिया राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.
8:05 PM (7 वर्ष पहले)

एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल देंगे राहुल को रिपोर्ट

Posted by :- Bharat Singh
मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक एके एंटनी और राजस्थान के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल नई दिल्ली लौटकर विधायकों की राय और मौजूदा राजनीतिक हालात से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अवगत कराएंगे. राहुल की इनके साथ बैठक गुरुवार को होगी.
Advertisement
7:49 PM (7 वर्ष पहले)

राजस्थान और मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षकों से मिलेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Bharat Singh
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार का फैसला नहीं हो सका है. अब राहुल गांधी गुरुवार को नई दिल्ली में दोनों राज्यों के पर्यवेक्षकों के साथ मुलाकात करेंगे.
7:24 PM (7 वर्ष पहले)

'सरकार के नेतृत्व का निर्णय पार्टी की आलाकमान तय करेगी'

Posted by :- Devang Gautam
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ आज हुई बैठक के पश्चात, सर्व सहमति से यह फ़ैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश में सरकार के नेतृत्व का निर्णय पार्टी की आलाकमान तय करेगी. हम उनके निर्णय को सर माथे रख कर उसका पालन करेंगे.



3:05 PM (7 वर्ष पहले)

कल शपथ लेंगे केसीआर

Posted by :- Mohit Grover
TRS प्रमुख केसीआर गुुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केसीआर गवर्नर हाउस में ही दोपहर को करीब 1.30 बजे शपथ लेंगे. आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों में टीआरएस को 88 सीटें मिली हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को 7 सीटें मिली हैं. BJP को एक और कांग्रेस को 19 सीटें मिली हैं.

2:58 PM (7 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में रात 8 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ में रात 8 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बतौर ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ जाएंगे.
1:47 PM (7 वर्ष पहले)

CM पद पर घमासान

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत तो मिल गया है लेकिन मुख्यमंत्री चुनने में पसीने छूट रहे हैं. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच कुर्सी की जंग चल रही है तो वहीं राजस्थान में भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया विधायकों के साथ अलग बैठक कर रहे हैं. वहीं अशोक गहलोत ने भी सीएम पद पर फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया है.
Advertisement
1:33 PM (7 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा

Posted by :- Mohit Grover
1:31 PM (7 वर्ष पहले)

हाईकमान करेगा CM पर फैसला

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान में विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाइन प्रस्ताव रखा कि सीएम पर फैसला हाईकमान लेगा, सीपी जोशी ने भी गहलोत के प्रस्ताव का समर्थन किया.
1:01 PM (7 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ में राहुल ले रहे कार्यकर्ताओं की राय

Posted by :- Mohit Grover
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से फोन कर पूछ रहे हैं कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. यह पहली बार है कि जब कांग्रेस विधायक दल के अलावा आम कार्यकर्ताओं की भी राय ले रही है.
12:32 PM (7 वर्ष पहले)

शिवराज से मिले कमलनाथ

Posted by :- Mohit Grover
राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे. कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यपाल को विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है. कांग्रेस का दावा है कि उनके पास 121 विधायकों का समर्थन है. इनमें 114 कांग्रेस, दो बसपा, एक सपा और 4 निर्दलीय के विधायक हैं.
12:28 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपते शिवराज सिंह चौहान.


Advertisement
12:27 PM (7 वर्ष पहले)

राजस्थान में गहलोत-पायलट समर्थक आमने-सामने

Posted by :- Mohit Grover

राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में किस्सा कुर्सी का शुरू हो गया है. राजधानी जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें शामिल हुए विधायकों से उनकी लिखित राय ली जा रही है. वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक भारी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं और अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.

12:04 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस की जीत पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का कहना है कि बीजेपी की नकारात्मक राजनीति की हार हुई है. कांग्रेस की जीत से वह काफी खुश हैं.
11:57 AM (7 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं कमलनाथ-दिग्विजय

Posted by :- Mohit Grover
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह राज्यपाल से मिलने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात करेंगे, वह उनके मित्र हैं.
11:41 AM (7 वर्ष पहले)

कमलनाथ सीएम की रेस में आगे

Posted by :- Mohit Grover
सूत्रों की मानें तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह के बाद सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों ने कमलनाथ के समर्थन का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि सिंधिया से ही कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव कराया जा सकता है.
11:40 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना था. मुख्यमंत्री पर फैसला आलाकमान करेगा.
Advertisement
11:32 AM (7 वर्ष पहले)

शिवराज ने कमलनाथ को दी बधाई.

Posted by :- Mohit Grover
इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ उनकी है, हम संख्या बल हासिल नहीं कर पाए हैं. वह कमलनाथ जी को जीत के लिए बधाई देते हैं.
11:31 AM (7 वर्ष पहले)

अखिलेश ने दिया कांग्रेस का साथ

Posted by :- Mohit Grover
मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस का समर्थन का ऐलान किया है.


11:29 AM (7 वर्ष पहले)

विधायक दल की बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover
जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस मुद्दे पर बैठक में मंथन होगा.
11:17 AM (7 वर्ष पहले)

शिवराज ने दिया इस्तीफा

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की तस्वीर साफ होते दिख रही है. मायावती के कांग्रेस को समर्थन के ऐलान के बाद अब राज्यपाल ने कांग्रेस को दोपहर 12 बजे राजभवन बुलाया है. वहीं शिवराज ने आखिरकार अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि हमें स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, इसलिए में राज्यपाल महोदय को इस्तीफा देने जा रहा हूं.
10:42 AM (7 वर्ष पहले)

MP में कांग्रेस को मायावती का साथ

Posted by :- Mohit Grover
बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया है. बुधवार को मायावती ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए जोड़तोड़ में लगी हुई है, वह उनका ये मकसद पूरा नहीं होने दूंगी. कांग्रेस की नीतियों से सहमति ना जताते हुए भी बसपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस का समर्थन करेगी. अगर राजस्थान में भी कांग्रेस को समर्थन की जरूरत पड़ेगी तो वहां भी बसपा उन्हें समर्थन करेगी.
Advertisement
10:29 AM (7 वर्ष पहले)

एमपी में कांग्रेस को मिला बागियों का साथ!

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 4 बागी विधायकों ने कमलनाथ से बात की है. चारों बागी विधायक शाम चार बजे कांग्रेस की बैठक में शामिल हो सकते हैं. इनमें विक्रम सिंह राणा, केदारसिंह डावर, प्रदीप जायसवाल और सुरेंद्र सिंह अहम हैं.
10:00 AM (7 वर्ष पहले)

गहलोत को मिला निर्दलीय का समर्थन

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने ऐलान किया है कि कांग्रेस आलाकमान को अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. वह उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं. रामकेश मीणा गंगापुर से चुनाव जीते हैं.
9:43 AM (7 वर्ष पहले)

राजस्थान में किस्सा कुर्सी का शुरू

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान में कांग्रेस में 'किस्सा कुर्सी का' शुरू हो गया है. कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने जीत कर आए कांग्रेस के बागी विधायकों के जरिए सचिन पायलट को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस के ऐसे 8 बागी विधायकों को मुख्यमंत्री महासचिव अशोक गहलोत से मिलने के बाद आज एक साथ कांग्रेस के पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए भेजा गया है.
9:41 AM (7 वर्ष पहले)

BJP की बड़ी बैठक

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश की स्थिति को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान बड़ी बैठक कर रहे हैं. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल हैं. इस बैठक में राज्यपाल से मिलने की रणनीति पर बात होगी.
Advertisement
8:26 AM (7 वर्ष पहले)

सभी सीटों के नतीजे घोषित

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में सभी सीटों के नतीजे घोषित, कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी.
8:14 AM (7 वर्ष पहले)

सरकार बनाने के लिए दोनों दल एक्टिव

Posted by :- Mohit Grover
नतीजों की तस्वीर साफ ना होने के बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. बुधवार को ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि कई निर्दलीय उनके संपर्क में हैं, वहीं कांग्रेस भी सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है. हालांकि, राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि जबतक चुनाव आयोग सभी सीटों के नतीजे घोषित नहीं कर देता है, तब तक किसी को समय नहीं दिया जाएगा.
8:14 AM (7 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में साफ नहीं तस्वीर

Posted by :- Mohit Grover
मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह तक कुल 230 सीटों के नतीजे घोषित हो पाए. इनमें 114 सीटें कांग्रेस को और 109 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई हैं. वहीं, सपा 1, बसपा 2 और अन्य के पास 4 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए.
8:13 AM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित कर दिए गए. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय हो गई है. जबकि कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है. इनमें से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि राजस्थान में पार्टी 99 सीटों पर अटक गई है. वहीं मध्य प्रदेश की लड़ाई अभी भी कांटेदार ही है, क्योंकि सुबह तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है. तेलंगाना में TRS को प्रचंड बहुमत मिला है, यहां TRS को कुल 88 सीटें मिली हैं. वहीं मिजोरम में 26 सीटों के साथ MNF सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
Advertisement
Advertisement