scorecardresearch
 

'इससे बेहतर आप बीजेपी को वोट दो...', अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा, कांग्रेस ने दी सफाई

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक बयान पर हंगामा मच गया है. उन्होंने एक संबोधन के दौरान कहा कि टीएमसी और बीजेपी को वोट देना एक बात है. हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि 'बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें.' इसके बाद टीएमसी ने तो काग्रेस को घेरा ही, साथ ही कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर सफाई दी है.

Advertisement
X

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को जंगीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि,  टीएमसी और बीजेपी को वोट देना एक ही बात है. उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान मंच पर मुर्शिदाबाद के सीपीआईएम उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे.

अधीर रंजन ने कहा कि, 'चुनाव देश का भविष्य तय करने के लिए है, इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को वोट दें. मोदी 400+ की बात कह रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कहते. वह जानते हैं कि वह पहले ही 100 सीटें हार चुके हैं.'  हालांकि कांग्रेस ने इस बयान को लेकर दावा किया है कि, वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है.

कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरीः अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,  'कांग्रेस और लेफ्ट का जीतना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी. टीएमसी को वोट देने का मतलब है बीजेपी को वोट देना, इसलिए बेहतर होगा कि आप बीजेपी को ही वोट दें. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि, बीजेपी को वोट न दें, टीएमसी को वोट न दें.'

Advertisement

TMC ने बोला कांग्रेस पर हमला
अधीर रंजन चौधरी के इस बयान के बाद, TMC ने उनके भाषण के वीडियो पर हमला बोला है.  तृणमूल कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि, अधीर बीजेपी की बी टीम हैं. टीएमसी ने लिखा, "बंगाल में बीजेपी4इंडिया की आंख और कान के रूप में काम करने के बाद, अब एडिरसिन्क को बंगाल में बीजेपी की आवाज के रूप में प्रचारित किया गया है. सुनिए कैसे बी-टीम का सदस्य खुलेआम लोगों से बीजेपी के लिए वोट करने के लिए कह रहा है." 

जिसने बंगाल का वाजिब हक देने से इनकार कर दिया और हमारे लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया. केवल एक बांग्ला-विरोधी ही भाजपा के लिए प्रचार कर सकता है, जिसने बार-बार बंगाल के प्रतीकों का अपमान किया है. 13 मई को, बहरामपुर के लोग इस विश्वासघात का उचित जवाब देंगे!"

वीडियो को लेकर कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस ने कहा कि, सोशल मीडिया पर एक छेड़छाड़ किया हुआ वीडियो सामने आया है.आरोप लगाया कि इसे टीएमसी या बीजेपी आईटी सेल की ओर से एडिट किया गया है.  इसमें ऐसा दिख रहा है कि जैसे पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन एक सार्वजनिक बैठक में मतदाताओं से भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं. इस तरह से मतदाताओं और श्रोताओं के बीच गलत सूचना फैलाई जा रही है.

Advertisement

टीएमसी के कुछ सांसदों ने छेड़छाड़ किए गए वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है, वे स्पष्ट रूप से जानते हैं कि यह कैसे किया और फैलाया जा रहा है. हम आप सभी से अनुरोध करेंगे कि पहले पूरा भाग सुनें और फिर अपनी धारणा बनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement