scorecardresearch
 

दिल्ली के इन इलाकों में अगले हफ्ते पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, जल बोर्ड ने बताई वजह

सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) में मिडवीक में रखरखाव का काम किया जाएगा. इस वजह से 8 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दक्षिण दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में जल आपूर्ति 14 घंटे के लिए बाधित रहेगी. 8 जनवरी 2025 (शाम) और 9 जनवरी 2025 (सुबह) को जल आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी.

Advertisement
X
दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले हफ्ते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी
दिल्ली के कुछ इलाकों में अगले हफ्ते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी

दक्षिण दिल्ली के निवासियों को अगले हफ्ते जल संकट का सामना करने की चेतावनी दी गई ह. कारण, सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) में मिडवीक में रखरखाव का काम किया जाएगा. इस वजह से 8 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दक्षिण दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों में जल आपूर्ति 14 घंटे के लिए बाधित रहेगी. 8 जनवरी 2025 (शाम) और 9 जनवरी 2025 (सुबह) को जल आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी.

इन इलाकों के लोग रहेंगे प्रभावित

कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी.पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. नॉर्थ, मालवीय नगर, डीयर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. साउथ, छतरपुर, एनडीएमसी का कुछ हिस्सा और उनके आस-पास के क्षेत्र.

जल बोर्ड ने लोगों से की ये अपील

दिल्ली जल बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस असुविधा के दौरान निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार अग्रिम में पर्याप्त मात्रा में जल संग्रह करें. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपके पास आवश्यक जल का भंडारण हो, ताकि रखरखाव अवधि के दौरान आपको परेशानी का सामना न करना पड़े.

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड ने नागरिकों से संयम रखने और पानी के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील की है. सभी निवासियों से सहयोग की आशा करते हुए, जल बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है कि रखरखाव कार्य समय पर पूरा होगा ताकि जल आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल हो सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement