Haryana Election Results 2024: हरियाणा की तोशाम सीट से श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज की है. तोशाम सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते श्रुति के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा था. अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं. अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा है. वो लगातार छठवीं बार तोशाम सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचीं हैं. इस बार अनिरुद्ध के चुनाव मैदान में उतरने से यहां की लड़ाई उनके लिए कठिन मानी जा रही थी. लेकिन उन्होंने अनिरुद्ध को हरा दिया.
तोशाम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने जीत दर्ज करने पर खुशी व्यक्ति है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी का क्षण है, जहां पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है, और सीएम नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने वाले हैं. आपको बता दें कि श्रुति ने 14000 से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.
तोशाम में 62 फीसदी हुई थी वोटिंग
तोशाम सीट पर इस बार करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में तोशाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी. किरण चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
बीजेपी में शामिल हो गई थीं किरण चौधरी
कभी हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेताओं में गिनी जाने वाली किरण चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गईं थीं. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था. किरण चौधरी हरियाणा के बड़े जाट चेहरों में शामिल हैं और उन्हें संसद भेजकर बीजेपी ने जाटों को एक संदेश देने की कोशिश की थी.