दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतगणना का दिन है. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए हैं. बीजेपी 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि AAP 28 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है. रुझानों पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और AAP इस बार भी सरकार बनाएगी. सुबह पत्रकारों से बात करते हुए, सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल चौथी बार सीएम बनेंगे. ज्यादातर एग्जिट पोल में AAP को कम वोट शेयर मिला है, क्योंकि गरीब लोग अपने वोट के बारे में कुछ नहीं कहते हैं. वे मतदान केंद्रों पर जाते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार वोट करते हैं. एग्जिट पोल गलत साबित होंगे क्योंकि AAP इस बार भी सरकार बनाने जा रही है.'
'समय आ गया है कि 'AAP' जाइए'
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि अंतिम परिणाम और भी बेहतर और बीजेपी के पक्ष में निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है. दिल्ली के लोग 'प्रयोगात्मक' राजनीति से तंग आ चुके हैं.'
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'दिल्ली में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. AAP और कांग्रेस ने दिल्ली का सत्यानाश किया था. दिल्ली की जनता ने आशीर्वाद दिया है. थोड़ी देर इंतजार कर लीजिए, पूर्ण नतीजे आने वाले हैं. समय आ गया है कि 'AAP' जाइए.'
'दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू हुआ'
शुरुआती रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, 'दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू हुआ. वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. चुनाव आयोग चुपचाप बैठा था. अगर कांग्रेस और AAP का गठबंधन हुआ होता तो अच्छा होता. हम पहले दिन से कह रहे थे कि AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होना चाहिए था. बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहिए था.'
केरल के कन्नूर एयरपोर्ट से निकलते वक्त जब मीडिया ने वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से नतीजों पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मैंने अभी रिजल्ट चेक नहीं किए हैं.'