देश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के इम्तिहान के नतीजे आ गए हैं. दसवीं क्लास में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है. फतेहपुर की यशस्वी दूसरे और सीतापुर का विनय कुमार तीसरे नंबर पर हैं. बारहवीं क्लास फतेहपुर के रजनीश शुक्ल और बाराबंकी के आकाश मौर्य साझा तौर पर टॉप पर रहे. देखें- ये वीडियो.