NEET UG Result 2023 LIVE Updates: इस तस्वीर से समझें कैसे चेक कर सकेंगे नीट का रिजल्ट NEET UG Result 2023 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार कर रहे करीब 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकालकर रख लें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 का रिजल्ट जारी करने वाला है. नीट यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगा. इसके बाद उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
एनटीए कभी भी नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी होने वाला था, लेकिन अभी तक इंतजार जारी है. अब उम्मीद की जा रही है कि एनटीए आज-कल में रिजल्ट जारी कर सकता है. एनटीए अक्सर देर रात नीट के नतीजे घोषित करता है. फिलहाल एनटीए ने रिजल्ट (NEET UG Result 2023) जारी करने की आधिकारिक सूचना नहीं दी है.
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में क्यों हो रही देरी?
दरअसल, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 07 मई को देश भर में स्थित हजारों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, लेकिन उस दौरान मणिपुर हिंसा की वजह से वहां परीक्षा आयोजित नहीं की गई. एनटीए मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी एग्जाम 06 जून को आयोजित की गई थी. NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था. परीक्षा में लगभग 8,700 उम्मीदवार बैठे थे. मणिपुर के उम्मीदवारों की देर से परीक्षा आयोजित होने की वजह नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में थोड़ी देरी हो रही है. क्योंकि दोनों दिन हुई परीक्षा के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यहां दिए गए ताजा अपडेट्स को फॉलो करते रहें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मणिपुर के कैंडिडेट्स के लिए नीट यूजी परीक्षा की आंसर की रिलीज़ कर दी है. जल्द ही परीक्षा के फाइनल रिजल्ट रिलीज़ किए जाएंगे. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.
नीट यूजी रिजल्ट का इंंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. संभव है कि NTA आज 12 जून को परीक्षा के रिजल्ट रिलीज़ कर दिए जाएंगे. कैंडिडेट्स अपने एग्जाम रोल नंबर के साथ तैयार रहें.
जो उम्मीदवार नीट यूजी 2023 एंट्रेंस एग्जाम के लिए उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट और नीट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
NTA ने मणिपुर को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की OMR रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है. उम्मीदवारों द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज की गई आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होगा.
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. इन कॉलेजों में कुल 8,195 नई सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं. इसके साथ देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 1.07 लाख के पार पहुंच गई हैं.
रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (नई दिल्ली): स्कोर 94.32
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (चंडीगढ़): स्कोर 81.10
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु): स्कोर 75.29
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर (कर्नाटक): स्कोर 72.46
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी: स्कोर 72.10
मणिपुर को छोड़कर देश के अन्य सभी हिस्सों के छात्रों के लिए, मेडिकल प्रवेश परीक्षा 07 मई, 2023 को आयोजित की गई थी. कुल 20,87,449 स्टूडेंट्स ने NEET यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें 97.7% परीक्षा में उपस्थित हुए हैं.
NMC ने नीट उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में संशोधन किया है. नए आयु मानदंड के अनुसार, नीट यूजी उम्मीदवारा का एडमिशन के साल के 31 जनवरी को या उससे पहले 17 वर्ष का होना चाहिए. इसस पहले 31 दिसंबर को माना जाता था. आयोग ने स्नातक चिकित्सा शिक्षा विनियम 2023 में नए मानदंडों की घोषाणा की है.
नीट यूजी 2023 रिजल्ट जारी होने के बाद 2023 में प्राप्त अंकों के आधार पर एनटीए द्वारा अखिल भारतीय कोटे (AIR) की 15 फीसदी सीटों के लिए पात्र और सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयारी जाएगी. मेडिकल सीटों के अलॉटमेंट के लिए नीट यूजी एग्जाम पास करने वाले सफल उम्मीदवारों की लिस्ट स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (चिकित्सा परीक्षा सेल), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय को भेजी की जाएगी.
NEET UG Result LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) तय समय में नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करने वाला है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के परिणाम (NEET Result) और अंतिम उत्तर कुंजी NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी.
दरअसल, नीट यूजी 2023 की परीक्षा 07 मई को देश भर में स्थित हजारों परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, लेकिन उस दौरान मणिपुर हिंसा की वजह से वहां परीक्षा आयोजित नहीं की गई. एनटीए मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी एग्जाम 06 जून को आयोजित की गई थी. NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था. परीक्षा में लगभग 8,700 उम्मीदवार बैठे थे. मणिपुर के उम्मीदवारों की देर से परीक्षा आयोजित होने की वजह नीट यूजी रिजल्ट जारी होने में थोड़ी देरी हो रही है. क्योंकि दोनों दिन हुई परीक्षा के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.
स्टेप 1: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'NEET UG 2023 Result' लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी 2023 एग्जाम का रिजल्ट जारी करने वाला है. इस साल 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.