Haryana Board 10th, 12th Result 2023 LIVE Updates bseh.org.in, Haryana Board 12th Result 2023 Declared: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल, कुल 2 लाख 63 हजार 409 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी. इनमें से 81.65% छात्र पास हुए हैं. भिवानी के नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी ने 500 में से 498 अंक लाकर परीक्षा में टॉप किया है. वहीं करनाल की जसमीत कौर ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
छात्र अपने हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च, 2023 के बीच हुईं, जबकि एचबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गईं. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Haryana Board 12th Result 2023 Direct Link
Steps to Check Haryana Board 12th Result 2023: ऐसे चेक करें मार्कशीट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: कैंडिडेट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
HBSE 12th Result 2023 OUT LIVE: हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा रिजल्ट रेवाड़ी 88.10% का रहा है. वहीं सबसे कम रिजल्ट फरीदाबाद 67.89% का रहा है.
इन तीन जिलों का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा
रेवाड़ी 88.10%
महेंद्रगढ़ 88%
जींद 87.69%
इन तीन जिलों का सबसे कम रिजल्ट रहा
फरीदाबाद : 67.89%
पलवल : 73.93%
नूह : 74.27%
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 में 2,57,116 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 2,09.933 पास हुए हैं और 47,183 छात्र फेल हुए हैं. इस साल 12वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 81.65% रहा है.
HBSE 12th Result 2023 LIVE Updates: हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का पास परसेंटेज काफी बेहतर रहा है. शहरी स्कूलों का पास प्रतिशत 77.70 रहा है जबकि ग्रामीण स्कूलों का पास प्रतिशत 83.51 रहा है.
HBSE 12th Result 2023 LIVE: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 12वीं क्लास में 87.11% लड़कियां और 76.43% लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
इस साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर लड़कियां टॉपर बनकर उभरी हैं. सिवानी मंडी, भिवानी की नैन्सी ने 498 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया. करनाल की जसमीत कौर ने 497 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. झज्जर के कन्नूज ने 496 अंकों के उत्कृष्ट स्कोर के साथ तीसरी रैंक हासिल की.
हरियाणा 12वीं बोर्ड रिजल्ट इस साल पिछली बार के मुकाबले 5.43 प्रतिशत डाउन रहा है. इस साल 12वीं में 81.65% छात्र पास हुए हैं जबकि पिछले साल ओवरऑल छात्रों का पास प्रतिशत 87.08% रहा है.
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 का डायेरक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. छात्र अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने आज हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 81.65% छात्र पास हुए हैं.
HBSE 12th Result LIVE: हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट जारी करेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
पिछले साल हरियाणा बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 86.61% छात्र पास हुए थे, साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 85.84% रहा था और कॉमर्स में 92.52% छात्र पास हुए थे.
हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है.

इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 में कुल 2,96,329 छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इन सभी छात्रों का इंतजार बस कुछ ही देर में खत्म होने वाला है.
छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि हरियाणा बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
ऐसा लग करा है कि हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 12वीं का रिजल्ट किन्हीं कारणों से देरी से जारी होगा. बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर, 'Haryana Board 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नए पेज पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट करें और मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: कैंडिडेट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) वर्ष 2023 के 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने वाला है. छात्र और अभिभावक इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - https://bseh.org.in/home पर चेक किया जा सकेगा.
हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे अब कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाली थी, जो किसी भी समय शुरू हो सकती है.