TN Revaluation Result 2020: डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जाम (DGE), तमिलनाडु ने तमिलनाडु 12वीं पुनर्मूल्यांकन (TN 12th Revaluation Result 2020) की परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जारी कर दिए हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह अपना परिणाम देख सकते हैं. पहले ही बता दिया गया था कि परिणाम 8 सितंबर को जारी किए जाएंगे.
रोल नंबर की सूची और अंकों में कोई भी बदलाव DGE की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है. यदि छात्र का रोल नंबर आधिकारिक सूची में नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद उनके अंकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि इस साल वार्षिक परीक्षा के नतीजे 16 जुलाई को जारी किए गए थे. परीक्षा में 92.3 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि पिछले साल 91.3 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट एक फीसदी बेहतर रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 5.39 फीसदी अच्छा रहा है. लड़कियां 94.8 फीसदी और लड़के 89.41 फीसदी पास हुए हैं. इस साल 7,99,717 ने परीक्षा दी थी. वहीं इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट में देरी हुई है.
TN Revaluation Result 2020: कैसे चेक करें परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘Higher Secondary Examination’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- सबमिट करें, परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.