NEET UG Result 2021 Declared: NEET UG Result 2021 @neet.nta.nic.in: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से रिजल्ट जारी करने को लेकर मिली हरी झंडी के बाद से ही स्टूडेंट्स की बैचेनी बढ़ गई है. हालांकि, NTA ने अभी तक रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होंगे और उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल्स के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि कैंडिडेट्स के रिजल्ट जारी कर दिए जाएं. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि NTA की ओर से कभी भी NEET UG रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
पिछले साल, नीट कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जोकि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था. वहीं SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, नीट कटऑफ स्कोर 146-113 की सीमा में था, जो 40वें पर्सेंटाइल के बराबर था. रिजल्ट में किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवार ईमेल आईडी- nta@neet.ac.in के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.
नीट यूजी रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जा सकते हैं. कैंडिडेट्स इन वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे.
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
neet.nta.nic.in
ये हैं देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेज:
एम्स, नई दिल्ली
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बैंगलोर
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश
अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
JIPMER, पांडिचेरी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक
रिजल्ट की घोषणा में देरी से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे मेडिकल कोर्सज़ में एडमिशन की प्रकिया भी प्रभावित होगी. रिजल्ट बहुत जल्द वेबसाइट पर रिलीज़ होने जा रहे हैं.
एनटीए रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर सकता है.रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार ग्रेजुएट मेडिकल, AYUSH, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कार्यक्रमों में एडमिशन पा सकेंगे. NTA ने कहा है कि रिजल्ट केंद्र/ राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड/ अन्य मानदंडों/ लागू नियमों/ दिशानिर्देशों/ नियमों के अनुसार उपयोग किया जा सकता है. नीट से संबंधित हर महत्वपूर्ण अपडेट एनटीए के आधिकारिक पोर्टल neet.nta.nic.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.
NEET UG 2021 का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को भारत और विदेशों में 3858 केंद्रों पर किया गया था. यह एग्जाम 200 से अधिक शहरों में हुआ था. इस एग्जाम 3 घंटे तक आयोजित की गई थी.
1: नीट रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
2: होम पेज पर, नीट रिजल्ट व स्कोरकार्ड का एक्टिव लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
3: लॉग-इन पेज पर मांगी गई जरूरी रिजस्ट्रेशन डीटेल्स दर्ज करें.
4: आपका 'NEET Result 2021 Scorecard' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर या स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं का सर्टिफिकेट, कोई एक आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करता है. एमसीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करता है. पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है. अलग अलग राज्यों की अपनी नीट यूजी काउंसलिंग वेबसाइट है. इसके लिए अभ्यर्थी को राज्य की काउंसलिंग वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
नीट के रिजल्ट घोषित होने के बाद कॉलेज की कट-ऑफ लिस्ट भी रिलीज होती है जिसके आधार पर एडमिशन प्रोसेस शुरू होता है. इसके लिए दो तरह से काउंसलिंग की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं.
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने क्रेंडेंशियल्स के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि कैंडिडेट्स के रिजल्ट जारी कर दिए जाएं.
NEET 2021 का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। हालांकि NTA ने इसी जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो छात्रों के नीट यूजी का परिणाम छोड़कर अन्य छात्रों का परिणाम जारी करने की अनुमति देने के बाद से ही NTA द्वारा कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है.