scorecardresearch
 

Manabadi AP EAMCET Results: स्थगित हुई रिजल्ट की तारीख, पढ़ें- डिटेल्स

Manabadi AP EAMCET Results 2019: इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) 2019 के परिणाम  कुछ देर में जारी होंगे...जानें- कैसे देखें रिजल्ट

Advertisement
X
Manabadi AP EAMCET results 2019
Manabadi AP EAMCET results 2019

Manabadi AP EAMCET Results 2019: इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) 2019 के परिणाम आज  जारी कर दिए  जाएंगे. बताया जा रहा था रिजल्ट 12 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. वहीं अब ताजा जानकारी के अनुुसार बताया जा रहा है परिणाम मई महीने के तीसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे.

बता दें, परिणाम की घोषणा जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), काकीनाडा की ओर से की की जाएगी. उम्मीदवार जो एपी ईएएमसीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in. से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें,  परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में  20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किया गया था. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट ( सुबह 10 से दोपहर 1 बजे, दोपहर 2:30 बजे शाम 5: 30 बजे तक)  में किया था.  परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 25 प्रतिशत अंक आने चाहिए.

Advertisement

AP EAMCET results 2019: ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'AP EAMCET 2019' पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें.

स्टेप 4- अब सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं परिणाम

vidyavision.com

manabadi.com

manabadi.co.in

schools9.com

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, काकीनाडा इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर और मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) की ओर से EAMCET परीक्षा आयोजित करता है.

Advertisement
Advertisement