HTET 2020 Answer Key @bseh.org.in: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 की आंसर की शनिवार 02 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर आयोजित कर दी गई है. सब्जेक्ट वाइस आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 2,61,299 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनके लिए आंसर की जारी की गई है.
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी 04 जनवरी से 08 जनवरी तक आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये की फीस भी जमा करनी होगी. BSEH के अनुसार, "यदि आंसर की में कोई गलती है, तो उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई पूरी फीस वापस मिल जाएगी."
देखें: आजतक LIVE TV
Haryana HTET Answer Key 2020: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नये पेज पर सब्जेक्ट वाइस और लेवल वाइस आंसर की दिखाई देगी.
स्टेप 4: अपने सब्जेक्ट के लिंक पर क्लिक करें और आंसर की देखें.
स्टेप 5: एक कॉपी अपने पास भी सेव कर रख लें.
प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. एग्जाम के रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे. फाइनल आंसर की जनवरी माह में ही आयोजित कि जानी है. कोई भी अन्य जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-