scorecardresearch
 

CBSE 12th Result: छात्रों की मांग, 12वीं की मार्किंग स्कीम में प्री-बोर्ड का वेटेज न जोड़े बोर्ड, ये है वजह

प्री बोर्ड को लेकर कई छात्र कह रहे हैं कि कुछ स्कूलों में सभी विषयों के एग्जाम हुए हैं, वहीं कई स्कूलों ने स‍िर्फ एमसीक्यू के माध्यम से प्री बोर्ड कराया. वहीं कई छात्रों ने प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिए हैं, क्योंकि इस साल ऐसी कोई बाध्यता नहीं थी

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो (PTI)

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी 10वीं की तर्ज पर कैंसिल हो गई है. अब असेसमेंट पॉलिसी को लेकर चर्चा हो रही है. बोर्ड 17 जून तक इसे घोष‍ित कर सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 10वीं 11वीं के अंक समेत सभी इंटरनल एग्जाम समेत प्री बोर्ड के नंबर्स का भी वेटेज दिया जाएगा. इसे लेकर छात्र कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

छात्रों का कहना है कि कोरोना के दौर में प्री बोर्ड की परीक्षाएं कहीं ऑनलाइन तो कई सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन माध्यम से भी ली गई हैं, जिसमें कई बच्चों की परीक्षाएं छूट भी गई थीं. यही नहीं कई स्कूलों में कुछ पेपर बाकी भी रह गए थे, ऐसे में उन परीक्षाओं के अंकों का वेटेज कितना न्यायोचित होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना के बिगड़ते हालात के कारण कई स्कूलों में प्री बोर्ड  की सभी रीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो सकीं. वहीं छात्रों का कहना है कि प्री बोर्ड परीक्षाएं बहुत से छात्रों ने अटेंड नहीं की हैं. 

एक रिपोर्ट के अनुसार छात्रों के नंबर प्री बोर्ड में 35 प्रत‍िशत होने पर भी ऐसा देखा गया है कि उनके फाइनल में नंबर 70 प्रत‍िशत तक आते हैं क्योंकि बोर्ड की परीक्षाएं छात्र पूरी तैयारी के साथ देते हैं.  द‍िल्ली के श‍िक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई बोर्ड से मांग की है कि क्लास 12 के रिजल्ट में सिर्फ 10 वीं और 11वीं के रिजल्ट का वेटेज दिया जाए. 

Advertisement

उनके जवाब में यूजर दीप्त‍ि ने ट्व‍िटर पर लिखा कि हर इंटरनल मार्किंग अलग अलग होती है, इसीलिए बोर्ड एग्जाम लिए जाते हैं. एक यूजर अनुभव सोनी ने सीबीएसई से सवाल पूछा है कि भला ऐसे छात्रों को नंबर कैसे दिए जाएंगे जो 2019 के हैं और उन्हें 2021 में एग्जाम देना है. यूजर भूमिका ने कहा कि मैं भी प्राइवेट अभ्यर्थी हूं मैंने 12वीं में मैथ्स ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर इस साल लिया था. कई छात्रों ने ये भी पूछा है कि सेकेंड कंपाटमेंट वाले कैसे पास होंगे. छात्रा धनश्री ने कहा कि हम प्री बोर्ड के बेस‍िस पर अपना मूल्यांकन कतई नहीं चाहते हैं.

प्री बोर्ड को लेकर कई छात्र कह रहे हैं कि कुछ स्कूलों में सभी विषयों के एग्जाम हुए हैं, वहीं कई स्कूलों ने स‍िर्फ एमसीक्यू के माध्यम से प्री बोर्ड कराया. वहीं कई छात्रों ने प्री बोर्ड एग्जाम नहीं दिए हैं, क्योंकि इस साल ऐसी कोई बाध्यता नहीं थी, इसलिए उनके प्री बोर्ड के नंबर का वेटेज न मिलना उनके रिजल्ट में नुकसान पहुंचा सकता है. छात्र दसवीं के नंबरों के आधार पर वेटेज की मांग कर रहे हैं.

सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने के लिए नंबर देने का पैमाना 16 और 17 जून तक तय कर लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार सीबीएसई की कमेटी इस नंबर देने के पैमाने को तय करने के लिए काम कर रही है और इसे अंतिम रूप देने में जुटी है. बोर्ड को सीबीएसई को कक्षा 12 के ऑप्शनल असेसमेंट के लिए स्कूलों से अलग-अगल सुझाव मिल रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि छात्रों को मार्क के बजाय इस साल ग्रेड दिया जाए. बारहवीं के रिजल्ट के लिए कहा जा रहा है कि इसमें प्री बोर्ड, 10वीं और 11वीं के नंबर जोड़कर इसे तैयार किया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement