BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है. बाद बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम खत्म करके टॉपर्स इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो कुछ ही दिन में पूरी हो जाएगी. बिहार बोर्ड टॉपर्स इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) 2024 जारी करेगा.
Bihar Board Inter Result Kab Aayaga?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है. पिछले साल बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 11 फरवरी को खत्म हुई थी और रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड होली (25 मार्च) से पहले 20 से 24 मार्च के बीच 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है.
Bihar Board Matric Result Kab Aayaga?
वहीं बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट (BSEB 10th Result 2024) होली के बाद यानी मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
How to Check BSEB 12th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
स्टेप 3: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
बिहार बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com है. इसके अलावा ताजा अपडेट्स के छात्र और अभिभावक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) 'Bihar School Examination Board @officialbseb' पर भी विजिट कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल 01 फरवरी से 13 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में 13,04,352 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल थे. परीक्षा पूरे राज्य में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.