scorecardresearch
 

Quiz Image: तस्वीर में छिपा है घोड़ा, क्या आप 07 सेकंड में खोजकर पूरा कर पाएंगे चैलेंज?

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें एक घोड़ा छिपा है. आपको 07 सेकंड में उस घोड़े को खोजना है. तेज नजर वाले भी इस चैलेंज को 07 सेकंड में पूरा करने में असफल हुए हैं, आप भी कीजिए ट्राई.

Advertisement
X
Optical Illusion Test (Social Media)
Optical Illusion Test (Social Media)

Optical Illusion Quiz: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिनके जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स खेलने को मिलते हैं. इन तस्वीरों में कभी आपको अंतर खोजने होते हैं, कभी गलतियां तो कभी छिपी चीजें. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको 07 सेकंड में एक घोड़ा खोजना है. आइए ट्राई करते हैं चैलेंज.

क्या है तस्वीर?
आपके सामने एक ब्लैक और व्हाइट तस्वीर है. इसमें आपको एक आदमी जंगल में पत्थर के सहारे बैठा नजर आ रहा होगा. उसके आस-पास आपको पेड़-पौधे नजर आ रहे होंगे. वहीं, तस्वीर में कुछ चिड़िया भी उड़ती नजर आ रही होगी. इसी जंगल में एक घोड़ा छिपा है, आपको वही खोजना है.

क्या 07 सेकंड में आपने खोज लिया घोड़ा? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. अगर नहीं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे. 

ये है जवाब
आदमी जिस पत्थर का सहारा लेकर बैठा है, उसके पीछे ऊपरक से नीचे तक काफी सफेद जगह नजर आ रही है. अगर आप उस सफेद खाली जगह को ध्यान से देखेंगे तो आपको घोड़े की आकृति नजर आएगी. 

Advertisement

Optical Illusion

क्या 07 सेकंड में आपने पूरा कर लिया था चैलेंज? 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement