रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट एएलपी और टैक्नीशियन पदों के लिए निकाली गई भर्ती की परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. इस परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. आइए जानते हैं परीक्षा का आयोजन कब होगा और इस परीक्षा पैटर्न कैसा होगा...
आरआरबी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी है कि इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 9 अगस्त को दिया जाएगा.
बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के लिए 26 जुलाई को सीबीटी का मॉक लिंक एक्टिवेट कर दिए जाएगा. जिसके आधार पर परीक्षा से जुड़ी कई जानकारी हासिल कर सकेंगे.
कब तक डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड- आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 75 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे, जिसका जवाब आपको 60 मिनट में देना होगा. साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिए 80 मिनट का टाइम दिया जाएगा.
वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. अगर आप एक सवाल का गलत जवाब देते हैं तो आपके एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.
बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. ग्रुप सी और डी पदों के लिए डेढ़ करोड़ लोगों ने आवेदन किया था.