scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 1/16
साईं बाबा की समाधि के 100 साल पूरे हो चुके हैं. शिरडी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी मौके पर आज पीएम मोदी भी शिरडी पहुंचेंगे. आइए जानते हैं शिरडी में कितना चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 2/16
शिरडी में हर साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालू दर्शन करने आते हैं. ऐसे में रुपया, पैसा, सोना, चांदी और कई बहुमूल्य चीजों का दान दिया जाता है.

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 3/16
अगर आकड़ों की बात करें तो पिछले साल 22 दिसंबर से 25 दिसंबर के मौके पर साईं बाबा दरबार में साढ़े 5 करोड़ रुपए का दान दिया गया. जिसे गिनने में स्टाफ के पसीने छूट गए थे.
Advertisement
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 4/16
बता दें, ये पांच करोड़ रुपये दान सिर्फ 4 दिनों में आए थे.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 5/16
अब तक साईं के खजाने में 400 किलो सोना, साढ़े चार हज़ार किलो चांदी और 2 हज़ार करोड़ का फिक्स्ड डिपॉजिट पहले से है.

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 6/16
साईं बाबा की भक्तों में ऐसी आस्था है, कि भक्त बाबा को मालामाल कर रहे हैं, उनपर करोड़ों लुटा रहे हैं. यही वजह है कि हर साल साईं के खजाने का नया रिकॉर्ड बनता है.

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 7/16
शिरडी साईं बाबा को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा रोजाना दान के रूप में मिलते हैं.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 8/16
इसी साल (2018) में शिरडी के साईं बाबा मंदिर को तीन दिन तक चले गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान 6.66 करोड़ रुपये का दान मिला था. जिसमें 438.650 ग्राम सोना और 9353 ग्राम चांदी  शामिल था. 
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 9/16
साईं मंदिर के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में विभिन्न रूप से 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई हुई थी. इसमें 258.42 करोड़ रुपए दान के रूप में मिले थे.



Advertisement
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 10/16
2015 में कुल 393.72 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 11/16
2014 में 316 करोड़ 91 लाख 61 हजार 685 रुपये दान के रूप में मिले थे. साल 2012-13 में भी साईं बाबा पर रिकॉर्डतोड़ दौलत बरसी थी.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 12/16
साल 2012-13 में शिरडी साईं मंदिर में 305 करोड़ 39 लाख रुपए का चढ़ावा आया था. जिसमें  35 किलो सोना, 385 किलो चांदी और एक करोड़ के 18 लाख रुपए के हीरे भक्तों ने चढ़ाए गए थे. वहीं मंदिर की हुंडी में 176 करोड़ रुपए कैश आए, जबकि 10 करोड़ रुपए विदेशी करंसी भी भक्तों ने चढ़ाए गए थे.
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 13/16
 साल 2011 में 276 करोड़ का चढ़ावा आया था. जिसमें करीब 30 करोड़ की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2011-12 में 42 किलो सोना, 428 किलो चांदी और हुंडी में 160 करोड़ रुपए कैश आए थे जबकि 8 करोड़ विदेशी करंसी आई थी.

शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 14/16
ऐसा नहीं है साई बाबा को सिर्फ पैसे ही चढ़ावे में चढ़ाया जाता है. उन्हें कई बहुमूल्य चीज में दान में दी जाती है. 
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 15/16
इसी साल उन्हें सोने के मुकुट के अलावा कुछ ये खास मशीनें में दान में दी गई है. जानकारी के मुताबिक साईं मंदिर में किसी ने डायलिसिस मशीन चढ़ाई है तो किसी भक्त ने एक करोड़ रुपए कीमत वाली रोटी बनाने की मशीन दान की थी.

Advertisement
शिरडी में रोज चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, गिनने में छूटते हैं पसीने
  • 16/16
शिरडी की गिनती देश के सबसे अमीर मंदिरों में होती है.
Advertisement
Advertisement