scorecardresearch
 

Success Life Tips: सफलता के लिए जरूरी है टाइम मैनेजमेंट, लाइफ में अपना लें ये 3 आदतें

Personality Development: सफलता हासिल करने के लिए टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है. एक बार अगर आप टाइम मैनेजमेंट सीख जाएंगे तो आपको नई चीजें सीखने में आसानी होगी. टाइम मैनेजमेंट सीखने के लिए आपको लाइफ में बस तीन आदतें अपनानी हैं. आइए जानते हैं कौन सी आदतें आपका टाइम मैनेजमेंट बनाने में मददगार हैं.

Advertisement
X
कैसे सीखें Time Management (Representational Image)
कैसे सीखें Time Management (Representational Image)

Tips for Time Management: लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है. इनके पीछे एक कारण टाइम मैनेजमेंट भी है. कई लोग जीवन में बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन टाइम नहीं मिलने के कारण कर नहीं पाते हैं. हालांकि, लाइफ में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए कुछ न कुछ नया सीखते रहना जरूरी है. लेकिन नया सीखने के लिए टाइम की जरूरत होती है. इसलिए आगे बढ़ने के लिए टाइम मैनेजमेंट सीखना जरूरी है. आइए जानते हैं टाइम मैनेजमेंट कैसे करें...

अपने हर टास्क के लिए रिमाइंडर लगाएं: हम लाइफ में इतना बिजी होते हैं कि कई बार जरूरी काम करना भूल जाते हैं. हमारे इस भूलने की आदत की वजह से हमारे पास काम का बोझ बढ़ जाता है. इसके बाद जब सब काम एक साथ पूरा करने की कोशिश करते हैं तो हमारा बहुत समय बर्बाद होता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने हर काम के लिए रिमाइंडर सेट करें. जब आप अपने हर काम को समय के साथ पूरा करेंगे तो बाकी चीजों के लिए वक्त बचेगा.

डेली प्लानर बनाएं: टाइम मैनेजमेंट सीखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप डेली प्लानर बनाकर काम करें. इससे लाइफ बैलेंस रहती है. जब आप डेली प्लान के साथ काम करेंगे तो पाएंगे कि आपके पास दिन खत्म होते-होते नई चीजों को करने का समय रहेगा. डेली प्लानर बनाने के बाद जरूरी है कि आप उसे नियम से फॉलो भी करें. 

Advertisement

हर काम को तयशुदा डेडलाइन में खत्म करें: हमारी एक आदत जो हमें टाइम मैनेजमेंट से दूर रखती है वो है काम को टालने की आदत. कई बार हमें लगता है कि थोड़ी देर में ही किसी भी काम को पूरा किया जा सकता है लेकिन  ऐसा करने से बचना चाहिए. अपने हर टास्क के लिए डेडलाइन सेट करनी चाहिए और उस काम को उसी तय वक्त में पूरा करना चाहिए. 

अगर आप लाइफ में ये तीन आदतें अपना लेंगे तो आप बहुत जल्द ही टाइम मैनेजमेंट सीख जाएंगे और सफलता के एक कदम करीब पहुंच जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement