scorecardresearch
 

चुटकियों में पहचानें सामने वाला शख्स दोस्त है या दुश्मन? ये 5 चीजें करेंगी मदद

आप अक्सर ऐसे लोगों से मिलते होंगे जो आपके सामने आपकी तारीफें करते हैं और पीठ पीछे बुराइयां. किसी को देखकर ये बता पाना मुश्किल होता है कि सामने वाला आपको सच में पसंद करता या बस दिखावा कर रहा है. लेकिन कुछ ऐसी साइकोलॉजिक्ल टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो कर आप बता सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति रियल है या फेक.

Advertisement
X
Fake or Real?
Fake or Real?

Recognize Fake People: लाइफ में हम तमाम तरह के लोगों से मिलते हैं. इनमें से कुछ लोग आपके साथ वाकई अच्छे होते हैं तो कुछ लोग सिर्फ अच्छे होने का दिखावा करते हैं. कई बार ऐसे ही दिखावा करने वाले लोगों से हमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप दिखावा करने वाले व्यक्तियों को पहचान पाएं. आज हम आपको कुछ ऐसी साइकोलॉजिक्ल ट्रिक्स बताएंगे जो आपको रियल और फेक व्यक्तियों को पहचानने में मदद करेंगी. 

1- फेक लोग आपके देखकर काफी उत्साहित होंगे

फेक लोग आपको देखते ही जरूरत से ज्यादा खुश हो जाएंगे पहली नजर में वह आपको ओवर एक्साइटेड दिखेंगे. वहीं अगर सच्चा दोस्त होगा तो वह पहले की तरह ही रिएक्ट करेगा जैसा वह आपके साथ पहले हुआ करता था. फेक होगा तो वह आपकी गलती बताना शुरू कर देगा कि आपने कॉल नहीं किया और जैसे तैसे उस बातचीत को अपनी तरफ करने की और जीतने की कोशिश करेगा. 


2- बातचीत करने के तरीके से पहचानें

आपने ये तो सुना ही होगा कि सामने वाले को समझने के लिए या अपनी बात रखने के लिए दूसरे इंसान को सुनना भी जरूरी है. अक्सर जब भी आप किसी से बात करते हों और वह आपकी बातें भूल जाएं, या कभी आपने अपना कोई दुख बांटा और और वह उससे जुड़ी बात को एक लाइन में कहकर खत्म कर दे तो समझ जाइए को वह इंसान फेक है. वहीं अगर कोई आपकी आंखों में आंखें डालकर बात कह रहा हो आपकी बात सुन रहा हो, वह जो आपकी कही हुई बातों को समझने की कोशिश कर रहा हो और वह बातें उसे हमेशा याद रहे तो समझ जाइए कि वह आपकी केयर करता है. 

Advertisement

3- अगर सामने वाला शख्स सिर्फ अपनी बात करता हो

जब भी आपको लगे कि आप सामने वाले शख्स बस हमेशा अपनी ही बाते करता है आप दोनों की दोस्ती में आप कहीं है ही नहीं. वह आपको यह मनवाने की कोशिश करेंगे कि उनसे अच्छा कोई है ही नहीं. ऐसा फील होने पर सामने वाले शख्स से मतलब रखना छोड़ दीजिए. क्योंकि रिश्ता चाहें कैसा भी हो हमेशा दोनों तरफ से होता है. साथ ही अगर वह आपसे बात करते वक्त बार-बार इधर दखें या आपको पूरी तरह जज करें, आपको हल्की मुस्कुराहट से देखें तो वह आपके सामने रीयल नहीं है. 

4-  अटेंशन चाहने वाला

अगर आपके सामने वाला इंसान बार-बार अंटेशन लेने की कोशिश करता है या सभी के बीच आपको पीछे करते हुए खुदको सुपीरियर समझे तो वह आपका अच्छा नहीं चाहता. वह अंटेशन लेने के लिए अपने साथ हुई बुरी चीजों को आपके सामने गिनवाएगा. जब आप अकेले हों और कोई एक्शन लेने से पहले या कोई भी काम करने से पहले वह आपकी परमीशन मांगे तो वह फेक हो सकता है क्योंकि जो आपके सामने रीयल होगा वह वही करेगा जो उसे करना है वह वही दिखाएगा जो वह अस्ल में है. फेक लोग आपकी बहुत ज्यादा तारीफ करेंगे. वह आपको इंप्रेस करने की बहुत कोशिश करेंगे. अगर वह आपसे इनस्कियोर है तो वो जिस भी चीज में अच्छे वो चीज बार-बार आपको जताएंगे साथ ही बहुत ज्यादा शो ऑफ भी करेंगे. 

Advertisement


5- बॉडी लैंग्वेज

सामने वाला अंदर से कुछ है और बाहर से कुछ, यह पहचानने के लिए आप उसकी बॉडी लैंग्वेज को समझने की कोशिश करनी होगी. मान लीजिए सामने वाला आपकी तारीफ कर रहा है या आप उसे कुछ दिखा रहे हैं और वह उस चीज की बहुत तारीफ कर रहा है लेकिन उसका ध्यान कहीं और हो जैसे वहीं कहीं और देख रहा हो या अपने फोन में लगा हो. तो समझ जाइए कि उसे आपकी अच्छी चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है.
 

Gold Price In India: अभी खरीद लें सस्ता सोना, फिर नहीं मिलेगा मौका!

Advertisement
Advertisement