scorecardresearch
 
Advertisement

UGC NET Result 2024 Highlights: जल्द जारी होंगे यूजीसी नेट के नतीजे, यहां देखें हर अपडेट

aajtak.in | 17 अक्टूबर 2024, 10:26 AM IST

UGC NET June Result 2024: यूजीसी नेट की परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिस भी जारी नहीं हुआ है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब रिजल्ट की घोषणा होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है. परिणाम कब जारी होंगे इसका हर अपडेट सबसे पहले और समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

UGC NET 2024 Live Updates UGC NET 2024 Live Updates

UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा UGC NET जून 2024 के परिणाम किसी भी समय जारी किए जाने की उम्मीद है. नतीजे घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in से UGC NET 2024 जून परीक्षा के स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी शनिवार को जारी की जा चुकी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का उपयोग करके परिणाम डाउनलोड करना होगा.

कथित पेपर लीक के कारण जून में परीक्षा रद्द होने के बाद, एजेंसी ने 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त, 2, 3 और 4 सितंबर को देश भर के विभिन्न शहरों में 83 विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में UGC NET जून 2024 आयोजित की थी. रिजल्ट की जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस लाइव ब्लॉग के अपडेट्स चेक करते रहें.
 

3:55 PM (एक वर्ष पहले)

सिक्योर‍िटी प‍िन रखें तैयार 

Posted by :- Mansi Mishra

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स अपने रखनी होगी. इनमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी. इन सभी को स्क्रीन पर डालने के बाद नतीजे उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे. 

2:42 PM (एक वर्ष पहले)

UGC NET की मार्किंग स्कीम क्या है?

Posted by :- Mansi Mishra

प्रत्येक प्रश्न 02 (दो) अंक का है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 02 (दो) अंक मिलेंगे. गलत उत्तर के लिए कोई नेगेट‍िव मार्क‍िंग नहीं है. अनुत्तरित/अप्रयासित/समीक्षा हेतु चिह्नित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे. किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए अभ्यर्थी को एक विकल्प को सही चुनना होगा. यदि कोई प्रश्न गलत/अस्पष्ट पाया जाता है या उसके कई सही उत्तर हैं, तो केवल उन अभ्यर्थियों को ही क्रेडिट दिया जाएगा जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है और सही उत्तरों में से एक का चयन किया है. यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है और प्रश्न हटा दिया जाता है, तो दो अंक (+2) केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का उत्तर दिया है. इसका कारण मानवीय भूल या तकनीकी त्रुटि हो सकती है. 

1:17 PM (एक वर्ष पहले)

UGC NET Result 2024: जानिए PhD दाख‍िले का नियम

Posted by :- Mansi Mishra

पीएचडी में प्रवेश के लिए कैटेगरी-2 और कैटेगरी-3 के उम्मीदवारों द्वारा नेट में मिले नंबर यूजीसी नेट के र‍िजल्ट की घोषणा की तारीख से एक साल की अवधि के लिए वैध होंगे. पीएचडी में प्रवेश के लिए उपयोग हेतु नेट का परिणाम अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के साथ प्रतिशत में घोषित किया जाएगा. 

12:58 PM (एक वर्ष पहले)

UGC NET Result 2024:इन लिंक्स से चेक कर सकेंगे र‍िजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

यहां नीचे द‍िए गए पांच तरीकों से नेट अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए दो ऐप भी दी गई हैं, जहां आपको बहुत आसानी से अपना रिजल्ट मिल सकता है. 
- ugcnet.nta.ac.in

- nta.ac.in

- ugcnet.ntaonline.in 

- DigiLocker app

- UMANG app
 

Advertisement
12:34 PM (एक वर्ष पहले)

इन तारीखों पर हुए थे UGC NET एग्जाम

Posted by :- Mansi Mishra

यूजीसी नेट एग्जाम 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4, 5 सितंबर 2024 को कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित किया गया था. हालांकि जांच के बाद पता चला था कि यूजीसी नेट का पेपर लीक नहीं हुआ था. आगामी परीक्षाओं में ठगी करने के इरादे से सोशल मीडिया पेपर की तारीख से छेड़छाड़ कर वायरल किया था.

11:50 AM (एक वर्ष पहले)

यहां देखें स्कोरकार्ड चेक करने का रीका

Posted by :- Mansi Mishra

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'UGC NET June 2024 Scorecard' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका यूजीसी नेट जून रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

11:49 AM (एक वर्ष पहले)

ऐसे कैलकुलेट करें अपना रिजल्ट

Posted by :- Mansi Mishra

परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की के जरिए अपना संभावित रिजल्ट कैलकुलेट कर सकते हैं. जारी पीडीएफ में क्वेश्चन की आईडी और सही उत्तर की आईडी दी गई है. रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

11:49 AM (एक वर्ष पहले)

इस लिंक से देखें UGC NET की फाइनल आंसर-की

Posted by :- Mansi Mishra

फाइनल आंसर-की डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है. एनटीए अब किसी भी समय यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी कर सकता है.

11:47 AM (एक वर्ष पहले)

फाइनल आंसर-की हो चुकी है जारी 

Posted by :- Mansi Mishra


एनटीए ने हाल ही में यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी (UGC NET Final Answer Key) जारी कर दी है. इससे पहले एनटीए ने परीक्षार्थियों को प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. एक्सपर्ट्स द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई थी. 

Advertisement
11:35 AM (एक वर्ष पहले)

UGC NET Result 2024 Live: क्या है नेट जून परीक्षा रिजल्ट का हेल्पडेस्क नंबर 

Posted by :- Mansi Mishra

जिन भी अभ्यर्थ‍ियों को यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट देखने में द‍िक्कत आए तो वो ugcnet@nta.ac.in को ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा  NTA Help Desk को 011- 40759000 नंबर पर कॉल करके भी अपनी समस्या बता सकते हैं. 

10:52 AM (एक वर्ष पहले)

जून में आयोजित हुई थी परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

एनटीए ने यूजीसी नेट जून पुन: परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थी. कैंडिडेट्स सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा देने आए थे.

Advertisement
Advertisement