JEE Mains Session 1 Exam Live Updates JEE Mains Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिन भी छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह अपनी तैयारी पक्की रखें. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड और रोल नंबर अच्छी तरह चेक कर लें. जेईई परीक्षा भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी भारत के कुछ बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में शैक्षिक अवसर, अनुसंधान सुविधाएं और प्लेसमेंट के लिए हजारों छात्र यह परीक्षा देते हैं.
शिफ्ट 2 के लिए इंजीनियरिंग उम्मीदवारों (बीई/बीटेक पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2024) 3 बजे शुरू हो चुकी है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी.
जेईई मेन शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी. छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है. जेईई मेन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को गेट बंद होने के समय के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. प्रत्येक उम्मीदवार को उसके रोल नंबर के साथ एक सीट दी जाएगी. अभ्यर्थियों को अपनी निर्धारित सीटों पर ही बैठना होगा.
परीक्षार्थी जेईई मेन्स की परीक्षा में जाने से पहले यह ध्यान रखें कि कोई भी धातु या कीमती सामान जैसे गहने पहनकर हॉल में जाने की अनुमति नहीं है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है और अभी तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है वे jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, माइक्रोफ़ोन, कैलकुलेटर आदि जैसे किसी भी रूप के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि कोई इसे गलती से ले कर चला जाता है तो वह परीक्षा हॉल के बाहर ही छोड़ दें ताकि बाद में कोई समस्या ना हो.