CUET PG 2024 Exam Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में बैठने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट - pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगइन करना होगा.
CUET PG Exam Date: 11 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 से 02:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक चलेगी.
आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि जारी हुए एडमिट कार्ड सिर्फ 11 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए हैं. एनटीए जल्द ही 28 मार्च तक होने वाली बाकी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा. उम्मीदवार Aajtak.in और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: CUET PG 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: हॉल टिकट स्क्रीन पर नजर आ जाएगी.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल
पहली शिफ्ट में-
ACQP02 - शिक्षा आचार्य एम.एड., ACQP16 - पुराणेतिहास, ACQP20 - सामवेद, ACQP21 - शुक्ल यजुर्वेद (बीएचयू), HUQP10 - कला का इतिहास, HUQP12 - संगीतकर्नाटक/कर्नाटक, LAQP05 - अरबी, LAQP24 - मणिपुरी, LAQP26 - नेपाली, LAQP28 - पाली, LAQP29 - पश्तो, LAQP32 - प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता), MTQP05 - इलेक्ट्रॉनिक्स, SCQP14 - भूविज्ञान और SCQP23 - फार्मेसी.
दूसरी शिफ्ट में-
ACQP05 - धर्म शास्त्र, ACQP13 - कृष्ण यजुर्वेद (बीएचयू), ACQP25 - व्याकरण (बीएचयू), HUQP08 - भूगोल, HUQP17 - प्लास्टिक कला, LAQP09 - चाइनीज और SCQP05 - जैव रसायन.
तीसरी शिफ्ट में-
ACQP06 - धर्म विज्ञान, ACQP10 - जैन दर्शन (BHU), ACQP15 - फलिता और सिद्धांत ज्योतिष, ACQP23 - वेदांत (BHU), \COQP09 - आपदा अध्ययन, HUQP14 - संगीत - हिंदुस्तानी, HUQP23 - कपड़ा डिजाइन, LAQP11 - गारो, LAQP19 - कोकबोरोक, MTQP09 - नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स / सामग्री विज्ञान और SCQP03 - माइक्रोबायोलॉजी /एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी.
सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी
एनटीए ने 11 मार्च से 20 मार्च की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी थी. बता दें कि CUET PG 157 विषयों पर आयोजित होगी जिसके लिए 4,62,589 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. याद रखें एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर अपना नाम, फोटो, आवेदन पत्र संख्या आदि चीजें चेक कर लें.