CBSE Board Exam 10th-12th Datesheet Updates Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class Xll.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/LSJAwYpc7j
Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class X.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/o4I00aONmy
शिक्षामंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी कि CBSE Board Exams 2021 की डेटशीट शाम 5 बजे जारी की जाएगी.
📢Announcement
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021
The datesheet for X and XII CBSE Board Exams 2021 to be announced today at 5 PM.
Watch this space for announcement. pic.twitter.com/meq65GXiv9
परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे.
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा है कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के आधार पर, परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे. बता दें कि बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा. सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की है.
CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे परीक्षा की तारीख...
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद कक्षा 10 और 12 में से अपनी क्लास का चयन करें.
स्टेप 4: अब इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें या सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं.
सीबीएसई अप्रैल के महीने में छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. बता दें कि इस साल सिलेबस को घटाकर 30 फीसदी कर दिया गया है. यही कारण है कि परीक्षा में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले सवाल होंगे.
CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021: CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्र परीक्षा की तारीखों की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in से प्राप्त कर सकेंगे.
CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2021: आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का शेड्यूल जारी हो सकता है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी. आज के ऐलान के साथ ही 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा और परीक्षा की तारीख के आधार पर अपनी तैयारी को दुरुस्त कर पाएंगे.