scorecardresearch
 
Advertisement

RRB NTPC, Group D CBT 1 Updates: रेलवे ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, यहां देखें जानकारी

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 20 मार्च 2021, 6:06 PM IST

RRB NTPC, Group D CBT 1 Updates: रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं का दौर जारी है. अभी NTPC भर्ती के तहत 5वें फेज के एग्‍जाम चल रहे हैं तथा NTPC भर्ती के बाद Group D भर्तियों के लिए ऑनलाइन एग्‍जाम शुरू होने हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड, एग्‍जाम सिटी, डेट, दिशानिर्देश जैसी हर जानकारी उम्‍मीदवारों को एक ही जगह पर उपलब्‍ध होगी. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए हर ताजा अपडेट इस पेज पर उपलब्‍ध है.

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live Updates: RRB NTPC, Group D CBT 1 Live Updates:
6:05 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि बोर्ड की तरफ से किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जा रहा है. उम्‍मीदवारों को अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. किसी भी उम्‍मीदवार को बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ होना भी जरूरी है.

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: नया नोटिफिकेशन जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोना प्रभावित इलाकों में परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: कुछ कैंडिडेट्स का कैंसिल हुआ है एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे में 5वें फेज में कुछ उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम विधानसभा चुनावों के चलते रद्द कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स का एग्‍जाम रद्द किया गया है, उन्‍हें इस संबंध में जानकारी जारी कर दी गई है तथा उनका एग्‍जाम अब अगले फेज में होगा. कैंडिडेट्स को उनके नये एग्‍जाम शेड्यूल की जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर जारी कर दी जाएगी. छठे फेज के एग्‍जाम अप्रैल में शुरू हो सकते हैं.

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: ऐसी गलती से बचें

Posted by :- Raviraj Verma

जारी परीक्षाओं में यह देखा गया है कि छात्र देरी से एग्‍जाम सेंटर पहुंचने के कारण एग्‍जाम से बाहर हो गए हैं. थर्मल स्‍कैनिंग और अन्‍य सुरक्षा जांच के लिए छात्रों को रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने पर उम्‍मीदवार को एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पर मिलेगी.

Advertisement
1:23 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: मैथमेटिक्‍स के महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सिम्प्लिफिकेशन, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स हैं. मैथ्‍स ही इस परीक्षा का सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट है.

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: रीज़निंग के महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सब्‍जेक्‍ट में एनोलॉजी, वर्णमाला और सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, रिलेशनशिप, सिल्लोजिस्‍म, पैरा जम्ब्लिंग, वेन डाइग्राम, डेटा इंटरप्रिटेशन, निष्कर्ष और निर्णय, समानताएं और भेद, डिस्क्रिप्टिव लॉजिक, क्‍लासिफिकेशन, दिशा- निर्देश और वक्तव्य- तर्क महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स हैं.

11:45 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: CBT 1 एग्‍जाम का पैटर्न

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे भर्ती CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 100 नंबरों की होगी. परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे जाएंगे जो 1-1 नंबर के होंगे. 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. इसमें से 30 सवाल मैथ के, 40 सवाल जनरल अवेयरनेस और 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के पूछे जाएंगे. सही जवाब का एक नंबर है और गलत जवाब देने पर 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे.

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: इतना होगा वेतनमान

Posted by :- Raviraj Verma

NTPC भर्ती के तहत चयन‍ित उम्‍मीदवारों को पदानुसार इतनी सैलरी मिलेगी
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रेन क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- 
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- 
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमर्शियल अप्रेंटिस - 35,400/-

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: कहां बनाकर रखें नज़र 

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट जैसे एग्‍जाम डेट, सेंटर, टाइमिंग, एडमिट कार्ड, फ्री ट्रैवल पास, परीक्षा स्‍थगित या रीएग्‍जाम की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे ताजा अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: NTPC भर्ती परीक्षा का अपडेट

Posted by :- Raviraj Verma

NTPC भर्ती परीक्षा के 5वें फेज के एग्‍जाम जारी हैं. एग्‍जाम 27 मार्च तक जारी रहेंगे तथा इसके बाद 6ठे फेज़ के एग्‍जाम शुरू होंगे. अगले फेज का एग्‍जाम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rrbcgd.gov.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्‍जाम से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: कब शुरू होंगे Group D के एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा जारी है. परीक्षाएं खत्‍म होने के बाद Group D भर्तियों के लिए ऑनलाइन एग्‍जाम शुरू होने हैं. रेलवे ने इन परीक्षाओं की डेट्स के संबंध में जानकारी दिसंबर 2020 में ही जारी कर दी थी.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: कहां मिलेगा एडमिट कार्ड 

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर मिलेगा. कैंडिडेट्स अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एग्‍जाम से 4 दिन पहले लाइव होगा. एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होंगे.

2:53 PM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: ये है लेटेस्‍ट अपडेट

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे ने मिनिस्‍टीरियल एंड आइसोलेटेड, NTPC तथा ग्रुप D भर्ती के लिए एग्‍जाम की जानकारी दिसंबर 2020 में जारी की थी. अभी RRB NTPC CBT 1 परीक्षा जारी हैं जो अप्रैल 2021 तक जारी रहेंगी. परीक्षा का 5वां फेज़ जारी है और 6ठे फेज का शेड्यूल जारी होने वाला है. इसके बाद अंत में ग्रुप D भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्‍जाम शुरू होंगे. हर ताजा अपडेट आपको AajTak एजुकेशन पर मिलेगी.

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: ये हैं जरूरी योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 24 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Advertisement
1:13 PM (4 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 17 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 16 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 16 अप्रैल 2021

इस भर्ती के तहत फिटर, वेल्डर, मेकेनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रिशियन के कुल 480 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

Railway Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का है मौका

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे में अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का मौका है. उत्तर मध्य रेलवे ने (North Central Railway) ने उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में विभिन्न ट्रेड्स में कुल 480 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च 2021 से शुरू हो गई है.

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा की डेट, टाइमिंग एग्‍जाम सेंटर, एडमिट कार्ड जैसी किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने अपील की है कि किसी भी अन्‍य स्रोत से मिली जानकारी पर कतई भरोसा न करें. ऑफिशियल जानकारी रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर, अथवा रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी की जाएगी.

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: कोरोना सावधानियों के बीच एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

RRB CBT 1 परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पूरे समय मास्क पहनकर रहना जरूरी होगा. इसके अलावा परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य है. कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण एग्‍जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है तथा एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्र्री मिलेगी.

9:48 AM (4 वर्ष पहले)

RRB NTPC, Group D CBT 1 Live: 15 भाषाओं में हो रहा है एग्‍जाम

Posted by :- Raviraj Verma

रेलवे का NTPC भर्ती ऑनलाइन CBT 1  एग्‍जाम 15 भाषाओं में आयोजित किया जा रहा है. Group D परीक्षा के लिए भी यह सुविधा रहेगी. ऑनलाइन परीक्षा प्रश्‍नपत्र हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषाओं में होगा.

Advertisement
Advertisement