RRB Group D Exam 2021 LIVE: RRB Group D 2021 Admit Card, Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही आरआरबी ग्रुप D भर्ती परीक्षा की डेट्स जारी करने जा रहा है. पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है जिसके चलते यह संभव है कि एग्जाम कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे. अभी तक एग्जाम की डेट्स जारी नहीं हुई हैं मगर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in समेत अन्य रीजनल रेलवे वेबसाइट पर जल्द नोटिस जारी किया जाएगा.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने से कुछ दिन पहले परीक्षा की तारीख, मॉक टेस्ट और एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक एक्टिव होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा.
आरआरबी ग्रुप डी 2021 परीक्षा के लिए नई परीक्षा तारीखों की घोषणा जल्द करेगा. ये एग्जाम पहले अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित होने वाले थे.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती फरवरी 2019 में रेलवे द्वारा घोषित दो नौकरियों में से एक है. दूसरी भर्ती NTPC पदों या आरआरबी एनटीपीसी पदों के चयन के लिए है. आरआरबी एनटीपीसी पद के लिए परीक्षा दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी.
12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था. परीक्षा के संबंध में हर जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से दी जाती है.
23 फरवरी, 2019 को, रेलवे भर्ती सेल या भारतीय रेलवे के आरआरसी ने 16 रेलवे जोन में कुल 1,03,769 ग्रुप डी पदों को भरने की घोषणा की थी.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद CBT आयोजित की जानी थी. परीक्षा पहले अप्रैल और जून के बीच निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
आरआरबी के इस भर्ती अभियान के तहत, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों), असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर / असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 1,03,769 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ग्रुप D भर्ती के अतिरिक्त रेलवे की NTPC भर्ती पर भी ब्रेक लगा हुआ है. RRB NTPC की पहले चरण की परीक्षाएं पूरी हो गई हैं मगर 3 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट डेट की कोई जानकारी नहीं मिली है.
ऑनलाइन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. गलत जवाब देने पर 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे. परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे.
CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी. परीक्षा शुरू होते ही स्क्रीन पर ही एक टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही एग्जाम सब्मिट हो जाएगा. उम्मीदवारों को एक सेकेंड का भी एक्स्ट्रा टाइम परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा. टाइम मैनेजमेंट के लिए उम्मीदवारों को टाइमर पर नज़र रखनी होगी.
एग्जाम सेंटर में घड़ी, कैलकुलेटर समेत सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित होंगे. उम्मीदवार ऐसी कोई भी चीज अपने साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर न जाएं. इसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी.
ऑनलाइन CBT परीक्षा में टेस्ट टाइमर स्क्रीन पर शुरू हो जाने के बाद किसी भी कैंडिडेट को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. टेस्ट का समय पूरा होने के बाद ही कैंडिडेट इनविजिलेटर की अनुमति से सीट छोड़ सकेंगे.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम टाइम के साथ साथ रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी दिखेगी. एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम के टाइम से पहले यानी रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पहुंचना होगा. देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी.
उम्मीदवारों को अपने रीजन के हिसाब से अपना एडमिट कार्ड अपनी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
दिसंबर 2020 में जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित की जानी थीं. कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम समय से आयोजित नहीं किए जा सके. नया एग्जाम शेड्यूल जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ होगा.
पहले फेज़ में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी जाएगी.
उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि ऑफलाइन मोड के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को कोई प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने से कुछ दिन पहले एग्जाम डेट, मॉक टेस्ट और एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी दी जाएगी.
जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप सीबीटी क्वालीफाई करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए, 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवार एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं. क्योंकि कन्फर्म परीक्षा की तारीखों का पता एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही चलेगा. हालांकि, रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथियों और प्रवेश पत्र पर आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
आरआरबी ग्रुप डी 2021 परीक्षा (आरआरसी 01/2019) के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द हो सकती है. ये एग्जाम पहले अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित होने वाले थे.
आरआरबी के इस भर्ती अभियान के तहत, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों), असिस्टेंट पॉइंट्समैन, लेवल- I में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, हेल्पर / असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 1,03,769 रिक्तियां भरी जाएंगी.
पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षाएं अप्रैल 2021 में शुरू होनी थीं. कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम समय से शुरू नहीं हो पाए. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब बोर्ड की तरफ से किसी नये अपडेट के इंंतजार में हैं.
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10 पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड से ITI होना चाहिए. ग्रुप D के 1 लाख से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. कोई भी अपडेट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.
अधिक संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए बोर्ड कई फे़ज में परीक्षा आयोजित करेगा. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम पहले फेज़ में होगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी.
उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड के साथ फ्री ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे जिसकी मदद से उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. फ्री ट्रैवल पास आरक्षित कैटेगरी के केवल उन उम्मीदवारों को मिलेगा जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया होगा.
उम्मीदवारों का इंतजार अभी और बढ़ सकता है. RRB NTPC CBT 1 एग्जाम पूरे हो चुके हैं परीक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं. ऐसे में बोर्ड पहले NTPC एग्जाम के रिजल्ट जारी कर उसके बाद Group D एग्जाम शुरू कर सकता है.
पहले फेज़ के एग्जाम डेट्स को लेकर अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है मगर एग्जाम से 4 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे. इसकी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी.
एग्जाम डेट की अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने Phase 1 CBT की डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर अनुमान है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक वेबसाइट पर कोई नोटिस जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर नज़र बनाकर रखें.
CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी. परीक्षा शुरू होते ही स्क्रीन पर ही एक टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही एग्जाम सब्मिट हो जाएगा. उम्मीदवारों को एक सेकेंड का भी एक्स्ट्रा टाइम परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा. टाइम मैनेजमेंट के लिए उम्मीदवारों को टाइमर पर नज़र रखनी होगी.
भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दे दी जाएगी जिसके बाद परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा. यही एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए मान्य होगा.
पहले फेज़ में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक है. परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और यह 90 मिनट की अवधि की होगी.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा इस साल की शुरुआत में आयोजित की जानी थी, लेकिन देश में COVID-19 स्थिति के कारण स्थगित कर दी गई थी.
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड फोर और इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जैसे विभिन्न तकनीकी विभागों में सहायक के पद के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी. एक बार जब उम्मीदवार इन राउंड को क्वालीफाई कर लेता है, तो उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने से कुछ दिन पहले परीक्षा की तारीख, मॉक टेस्ट और एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.
यह अभियान भारतीय रेलवे की विभिन्न यूनिट में 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे ने अभी तक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि बोर्ड इस महीने के अंत में एग्जाम डेट जारी कर दे. इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.
उम्मीदवारों इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी उम्मीदवार को कोई एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी दी जाएगी.
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उसकी आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बोर्ड ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन साल की छूट दी है.
यह परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल आदि के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा में CBT, PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स को मास्क पहनना और सैनिटाइजर रखना आदि नियमों का पालन करना होगा.
भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें. बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी कर उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें.
CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा 90 मिनट की होगी. परीक्षा शुरू होते ही स्क्रीन पर ही एक टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही एग्जाम सब्मिट हो जाएगा. उम्मीदवारों को एक सेकेंड का भी एक्स्ट्रा टाइम परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा. टाइम मैनेजमेंट के लिए उम्मीदवारों को टाइमर पर नज़र रखनी होगी.
रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है:
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
पहले फेज़ के एग्जाम डेट्स को लेकर अभी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है मगर एग्जाम से 4 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे. इसकी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी.
उम्मीदवारों का इंतजार अभी और बढ़ सकता है. RRB NTPC CBT 1 एग्जाम पूरे हो चुके हैं परीक्षा के रिजल्ट जारी होने वाले हैं. ऐसे में बोर्ड पहले NTPC एग्जाम के रिजल्ट जारी कर उसके बाद Group D एग्जाम शुरू कर सकता है. बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर rrbcdg.gov.in पर कोई सूचना जल्द जारी हो सकती है.
बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को डाक के माध्यम से एडमिट नहीं भेजेगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और इसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. बगैर ऑनलाइन एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होने वाली थीं मगर कोरोना के खतरे के चलते समय से एग्जाम शुरू नहीं हो पाए. बोर्ड अब नवंबर-दिसंबर में परीक्षाएं शुरू कर सकता है जिसकी जानकारी जल्द जारी की जाएगी.
पहले फेज़ में जिन उम्मीदवारों का एग्जाम होगा, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. उम्मीदवार को बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना एग्जाम शेड्यूल और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
ऑनलाइन CBT 1 परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर चेक करना होगा. अधिक संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा लेने के लिए बोर्ड कई फे़ज में परीक्षा आयोजित करेगा.